All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Sahara Refund Status: निवेशकों को कब मिलेगा पैसा, ₹80,000 करोड़ का दावा, मिला केवल ₹5000 करोड़, बाकी कहां गए?

Sahara Refund Status: सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए अब निवेशक 19,999 रुपये (मूलधन) तक का क्लेम कर सकते हैं। अब तक सहारा के निवेशकों ने करीब 80,000 करोड़ रुपये का क्लेम किया है।

ये भी पढ़ेंBank Holidays in January: अगले महीने कब-कब बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करके बना लें अपना प्लान

सेबी के पास रखे 25,000 करोड़ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिले 5,000 करोड़ रुपये निवेशकों को दिए जा रहे हैं। अब सरकार 20,000 करोड़ रुपये और पाने के लिए सरकार सुप्रीम कोरट से गुहार लगाने जा रही है, लेकिन बाकी के 55,000 करोड़ रुपये कहां गए? 

निवेशकों की गाढ़ी कमाई एंबी वैली में लगाई

इस मामले के जानकार एसपी सिंह ने बताया कि सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी 22 राज्यों में है। इसके जरिए चार करोड़ निवेशकों से 47,245 करोड़ रुपये जमा कराए गए। सहारा समूह प्रबंधन ने सहकारी क्षेत्र के इस भारी भरकम धनराशि से 28,170 करोड़ रुपये अपनी महाराष्ट्र स्थित एंबी वैली में लगा दिया।  हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना 2012 में की गई। इसने अपना कार्य क्षेत्र 15 राज्यों में फैलाया, जहां के 1.8 करोड़ निवेशकों से 12,958 करोड़ रुपये जमा करा लिए गए। इस सोसाइटी के भी 10,255 करोड़ रुपये एंबी वैली में निवेश कर दिया गया।

वर्ष 2014 में तीसरी कंपनी सहारयन यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना की गई।

ये भी पढ़ें Indian Railways: अमृत भारत ट्रेन को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जान‍िए फीचर्स और रूट से जुड़ी हर जानकारी

इसे 17 राज्यों तक फैलाया गया। इस सोसाइटी में 3.71 करोड़ लोगों से 18000 करोड़ रुपये जमा कराए गए। सोसाइटी ने इसमें से 17,945 करोड़ रुपये फिर उसी एंबी वैली में झोंक दिया। 

86,673 करोड़ में से 62,643 करोड़ रुपये एंबी वैली में लगाया

सहारा समूह ने इसी वर्ष एक और सोसाइटी स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड स्थापित करते हुए उसे 14 राज्यों तक फैला दिया। इस सोसाइटी में 37 लाख निवेशकों से 8,470 करोड़ रुपये जमा कराए गए। इसमें से 6273 करोड़ रुपये फिर  एंबी वैली में लगा दिया गया। इस तरह सहारा समूह ने 9.88 करोड़ निवेशकों से जुटाए गए 86,673 करोड़ रुपये में से 62,643 करोड़ रुपये एंबी वैली में लगा दिए।

मोदी सरकार का वादा, मिलेगी पाई-पाई

बता दें सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने राज्यसभा में बता चुके हैं कि सरकार सहारा समूह से अधिक धनराशि पाने के लिए वह फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

ये भी पढ़ें– भारत के करीब पहुंची गाजा की जंग, दांव पर अरबों डॉलर का कारोबार, आपकी जेब पर सीधा असर

उन्होंने कहा कि अब तक तीन करोड़ निवेशकों ने 80,000 करोड़ रुपये वापस पाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। हमने 45 दिनों में निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू की है। हमें 5,000 करोड़ रुपये मिल गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि (पोर्टल पर) प्रक्रिया से गुजरने वाले सभी निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top