All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पाकिस्‍तान में लहसून की कीमत पहुंची 750 रुपये किलो, प्‍याज-टमाटर का भी बुरा हाल, खाएं तो खाएं क्‍या?

Inflation in Pakistan: प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तान में इस वक्‍त भिंडी 460 रुपये प्रति किला (PKR) मिल रही है. एक पाव भिंडी भी 120 रुपये से कम नहीं है. कम सब्‍जी खाकर ही आम पाकिस्‍तानी को गुजारा करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें– इस खूबसूरत देश ने निकाली बंपर नौकरियां, आप भी कर सकते हैं अप्‍लाई, अच्‍छी सैलरी और पेंशन समेत मिलेगी हर सुविधा

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति बीते कुछ सालों में बद से बदतर होती जा रही है. आलम यह है कि पड़ोसी देश के लोग दो वक्‍त की रोटी भी ठीक से नहीं खा पा रहे हैं. महंगाई सातवें आसमान पर है. ऐसे में पाकिस्‍तान के लोग करें तो करें क्‍या. एक तरफ भारत में इस सर्दी के मौसम में आमतौर पर सब्जियों की कीमत सस्‍ती हो जाती है. वहीं, पाकिस्‍तान में सब्जियों के दामों में आग लगी पड़ी है. अपनी पसंदीदा सब्‍जी खाने के लिए भी लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. पाकिस्‍तान में लहसून की कीमत सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. वहां एक किलो लहसून की कीमत 750 रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें– China Cold Wave: चीन में ठंड का कहर, – 40 डिग्री तापमान, बीजिंग में 300 घंटे तक जीरो से नीचे रहा पारा

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तान में इस वक्‍त भिंडी 460 रुपये प्रति किला (PKR) मिल रही है. एक पाव भिंडी भी 120 रुपये से कम नहीं है. कम सब्‍जी खाकर ही आम पाकिस्‍तानी को गुजारा करना पड़ रहा है. भारत में इस वक्‍त आलू की कीमत 20 रुपये प्रति किलो है. वहीं, पाकिस्‍तान में आलू 70 रुपये किलो पाकिस्‍तानी करेंसी में मिल रहा है. ऐसा माना जाता है कि किसी भी सब्‍जी को स्‍वादिष्‍ट बनाना है तो उसमें प्‍याज का तड़का जरूरी है. पाकिस्‍तान के लोगों के लिए सब्‍जी में प्‍याज का तड़का भी अब भारी हो गया है.

ये भी पढ़ें– एक कबूतर को मारने की सजा 5,84,220 रुपये या एक साल की जेल, क्या बवाल है ये?

200 रुपये किलो मिल रहे मटर 
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्‍योंकि पड़ोसी देश में प्‍याज 170 रुपये प्रति किलो मिल रही है. तड़के के दौरान टमाटर का प्रयोग भी अनिवार्य है. वहां टमाटर के दाम भी सातवें आसमान पर हैं. पाकिस्‍तान में एक किलो टमाटर की कीमत 140 रुपये की है. भारत में करीब 50 रुपये में एक मिलो मटर मिल जाती है लेकिन पाकिस्‍तान में मटर का रेट 200 रुपये किलो के पार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top