All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LPG Price: 1 जनवरी को एलपीजी के रेट होंगे अपडेट, चुनावी साल के पहले दिन ₹120 सस्ता हुआ था घरेलू सिलेंडर

lpg

LPG Price 1  January 2024: नया साल 2024 क्या घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आएगा? 1 जनवरी 2024 को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी होंगे।

ये भी पढ़ें3 सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट में इस बार कौन-कौन? RBI ने कहा, भरोसे का दूसरा नाम हैं ये बैंक

पांच साल पहले यानी 2019 में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को नए साल का गिफ्ट दिया था। 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 120.50 रुपये कम कर दिए गए। दिल्ली में सिलेंडर 809.50 रुपये से 689 रुपये पर आ गया। वह साल चुनावी साल था।

2024 भी चुनावी साल है। अप्रैल-मई में आम चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में पुराने पैटर्न को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कमी देखने को मिल सकती है। अभी दिल्ली में यह सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को सिलेंडर के रेट में भारी कटौती की गई थी। यह 1103 रुपये से 200 रुपये सस्ता होकर 903 रुपये पर आ गया।

मोदी सरकार के कार्यकाल में एक जनवरी को सिलेंडर के क्या रहे रेट

मई 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई। साल 2015 की शुरुआत एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी रही। सिलेंडर के दाम 770.50 रुपये घटकर 708.50 रुपये रह गए।

ये भी पढ़ें– रेल से दिल्ली से दुबई और लंदन तक का सफर! तैयार होगा खास रूट, जानिए IMEC प्रोजेक्ट से कैसे पूरा होगा ये सपना

इसके बाद दूसरे साल पहली जनवरी 2016 को दिसंबर 2015 के मुकाबले सिलेंडर एक बार फिर 49.50 महंगा हो गया।

साल 2017 की एक जनवरी को 585 रुपये में मिल रहा था सिलेंडर

साल 2017 की एक जनवरी को सिलेंडर के रेट में केवल एक रुपये का इजाफा हुआ और यह 585 रुपये के रेट से दिल्ली में बिक रहा था। आईओसी के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2017 आते-आते सिलेंडर 747 रुपये पर पहुंच गया। एक जनवरी 2018 को महज 6 रुपये की राहत के साथ 741 रुपये पर आ गया। इसके बाद तो 2019 की शुरुआत राहत भरी रही। सिलेंडर 120.50 रुपये सस्ता होकर 1 जनवरी 2019 को 689 रुपये पर आ गया। एक जनवरी 2020 को सिलेंडर के रेट में 19 रुपये का इजाफा हुआ और कीमत पहुंच गई 714 रुपये पर।

2022 और 2023 की एक जनवरी को रेट नहीं बदले

एक जनवरी 2021 को दिसंबर 2020 के रेट के मुकाबले रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 रुपये पर स्थिर रही। साल 2022 में एक जनवरी को रेट नहीं बदले, लेकिन साल के अन्य महीनों में बदलावों के कारण सिलेंडर के भाव 1053 रुपये पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें– UPI-Enabled QR कोड का इस्तेमाल करके NPS पेमेंट करने के पांच फायदे, जानें- कैसे उठाएं सुविधा का लाभ?

इसी तरह 2023 की जनवरी में भी रेट नहीं बदले, लेकिन मार्च में सिलेंडर पहुंच गया 1103 रुपये पर। कुल मिलाकर साल 2024 के आम चुनावों को देखते हुए घरेलू सिलेंड के दाम कम होने की एक उम्मीद बंधी है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top