All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI-Enabled QR कोड का इस्तेमाल करके NPS पेमेंट करने के पांच फायदे, जानें- कैसे उठाएं सुविधा का लाभ?

UPI-Enabled QR कोड का इस्तेमाल करके NPS पेमेंट करने के कई फायदे हैं. यहां पर उन तरीकों के बारे में चर्चा की गई है जिनके इस्तेमाल से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, उत्तराखण्ड में बढ़े दाम, देखें ताजा रेट

UPI-Enabled QR Code: पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अब राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) कस्टमर्स को डी-रेमिट प्रॉसेस के तहत सीधे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) QR कोड के जरिए पेमेंट करने की सुविधा दी है.

NPS सब्सक्राइबर्स को क्या होगा फायदा?

डी-रेमिट (Direct Remittance) के लिए QR कोड – UPI की शुरूआत NPS योगदान को ज्यादा सरल, कुशल और लचीला बनाने में मदद करेगी. PFRDA की यह पहल NPS कस्टमर्स को अपनी रिटायरमेंट सेविंग पर कंट्रोल रखने और SIP से लाभ उठाने के लिए सशक्त बनाएगी. इस नई व्यवस्था के तहत, कस्टमर अपना योगदान ट्रांसफर करने के लिए UPI QR कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डी-रेमिट QR कोड के प्रमुख लाभ

सुबह 9:30 बजे से पहले ट्रस्टी बैंक (TB) द्वारा प्राप्त योगदान उसी दिन निवेश किया जाएगा.

कस्टमर मासिक, तिमाही या छमाही जैसे आवधिक ऑटो-डेबिट भुगतान सेट कर सकते हैं.

एकमुश्त या नियमित योगदान के बीच चयन करने का लचीलापन

ये भी पढ़ें– रेल से दिल्ली से दुबई और लंदन तक का सफर! तैयार होगा खास रूट, जानिए IMEC प्रोजेक्ट से कैसे पूरा होगा ये सपना

डी-रेमिट प्रॉसेस लॉन्गटर्म रिटायरमेंट वेल्थ क्रिएशन के लिए स्थायी गाइडलाइंस और रुपये की औसत लागत का लाभ उठाती है.

PRAN वाले NPS खाताधारकों के लिए, डी-रेमिट प्रॉसेस एक व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) शुरू करने की संभावना खोलती है.

डी-रेमिट QR कोड का कैसे करें इस्तेमाल?

डी-रेमिट का इस्तेमाल करने के लिए, कस्टमर्स को ट्रस्टी बैंक के पास एक वर्चुअल डी-रेमिट आईडी की आवश्यकता होती है.

इस वर्चुअल खाते का इस्तेमाल केवल NPS योगदान भेजने के लिए किया जा सकता है.

नेट बैंकिंग के जरिए से SIP स्थापित करने में कस्टमर के नेट बैंकिंग खाते में लाभार्थी के रूप में वर्चुअल अकाउंट जोड़ना और SIP राशि के लिए एक स्थायी निर्देश प्रदान करना शामिल है.

सुबह 9:30 बजे फंड रसीद कट-ऑफ समय के साथ, कस्टमर्स को उनके NPS खातों में उसी दिन शुद्ध संपत्ति मूल्य (NAV) प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें– Online Ayushman Card के लिए कैसे करें एप्लाई, Step-By-Step समझें पूरी प्रक्रिया; पढ़ें सभी सवालों का जवाब

क्या डी-रेमिट वर्चुअल अकाउंट PRAN की तरह है?

डी-रेमिट वर्चुअल खाता स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) से अलग है. इसके अलावा, टियर I और टियर II NPS खातों के लिए वर्चुअल अकाउंट नंबर अलग-अलग होते हैं और QR कोड भी अलग-अलग होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top