All for Joomla All for Webmasters
वित्त

छोटी बचत योजनाओं पर अब ज्यादा मुनाफा; सरकार ने नई दरों का किया ऐलान; जानें सुकन्या और PPF पर क्या है अपडेट

सुकन्या समृधि योजना (Sukanya Samriddhi scheme) भी शामिल है. सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज दरों में 02. फीसदी की बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! सुकन्‍या स्‍कीम पर सरकार ने बढ़ाया ब्‍याज, FD पर भी अधिक मुनाफा, दूसरी योजनाओं पर क्‍या बदलाव?

Small Savings Schemes Interest Rates: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने कुछ छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इसमें सबसे लोकप्रिय सुकन्या समृधि योजना (Sukanya Samriddhi scheme) भी शामिल है. सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें:- SIP का सबसे सटीक फॉर्मूला, 30 की उम्र, 3000 रुपए का पहला निवेश और 30 साल बाद ₹4.17 करोड़, चलेगा रिटर्न का जादू

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर 8% से बढ़कर 8.20% की गई है. वहीं, 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर भी अब ज्यादा मुनाफा मिलेगा. 3 साल के टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब तीन साल की टर्म डिपॉजिट पर 7.10% ब्याज मिलेगा. नई दरें 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी. हालांकि, PPF पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत और बचत जमा पर ब्याज दर 4 प्रतिशत पर यथावत रखी गई हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दरें समान थीं.

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है. इसकी परिपक्वता अवधि 115 माह है. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर एक जनवरी से 31 मार्च 2024 के लिए 7.7 प्रतिशत पर यथावत रखी गई है. मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह निवेशकों के लिए 7.4 प्रतिशत होगी.

हर तिमाही संशोधित होती हैं ब्याज दरें

सरकार छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों को हर तिमाही में संशोधित करती है. रिजर्व बैंक ने मई, 2022 के बाद नीतिगत रेपो दर को 2.5 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था जिससे बैंकों को भी जमा पर ब्याज दरें बढ़ानी पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें:- SBI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्‍याज दर, सबसे ज्‍यादा कौन सा बैंक दे रहा फायदा

हालांकि रिजर्व बैंक ने इस साल फरवरी से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की लगातार पांच बैठकों में नीति दर पर यथास्थिति बनाए रखी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top