All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Honor ने लॉन्च किया 108MP वाला 5G Smartphone! मिलेगी 5800mAh बैटरी और इतना कुछ

Honor ने चीन में Honor X50 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस मिड रेंज स्मार्टफोन में कई फीचर्स मिलते हैं. ऑनर एक्स50 प्रो स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध है: हरा और काला. इसका एक ही वेरिएंट है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है.

Honor ने एक नया फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है X50 Pro. ये अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने बिना कोई शोर-शराबे के फोन को पेश किया है, ऐसा शायद इसलिए क्योंकि कंपनी मुख्य रूप से दुकानों में बेचना चाहता है. इसलिए वो ऑनलाइन प्रमोशन नहीं कर रहा है. कुछ सुगबुगाहट है कि X50 Pro शायद Honor X50 GT के नाम से ऑनलाइन बिक्री के लिए लॉन्च हो सकता है. Honor ने पहले ही घोषणा कर दी है कि X50 GT, Snapdragon 8+ Gen 1 चिप के साथ, 6 जनवरी को चीन में लॉन्च होगा. इसका मतलब है कि दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हो सकते हैं और शायद X50 Pro को सिर्फ नाम बदलकर GT लॉन्च किया जाए.

ये भी पढ़ें–  OnePlus Nord 3 5G हुआ सस्ता, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, Flipkart-Amazon पर है ऑफर

Honor X50 Pro Price

ऑनर एक्स50 प्रो स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध है: हरा और काला. इसका एक ही वेरिएंट है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है. इस वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (लगभग 35,367 रुपये) है.

Honor X50 Pro Specifications

Honor X50 Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड OLED स्क्रीन है. 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर परफॉर्मेंस, 1920Hz PWM डिमिंग. इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. 

ये भी पढ़ें–  Realme लाया 1TB स्टोरेज वाला पावरफुल 5G Smartphone, मिलती है 5400mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Honor X50 Pro Camera

गोल कैमरा वाले इस फोन के पीछे 108 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2 मेगापिक्सल का क्लोज़-अप लेंस है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सामने की तरफ है. ये फोन काफी पतला है, इसकी मोटाई सिर्फ 8.45mm है और वजन भी हल्का है, सिर्फ 192 ग्राम. Honor ने इस फोन में थोड़ा धीमा किया हुआ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया है. साथ ही, अंदर एक बड़ा पंखे जैसा सिस्टम लगा है (5100 mm2 वेपर कूलिंग) जो फोन को ठंडा रखता है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित Magic OS 7.2 पर चलता है.

ये भी पढ़ें–  Apple फैन्स के लिए Good News! ऐप्पल वॉच के बैन पर लगा Pause, अब खरीदने का गोल्डन चांस

Honor X50 Pro Battery

Honor X50 Pro में शानदार 5800mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर भी दिनभर आसानी से चलती है. इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा फोन में NFC सपोर्ट, Bluetooth 5.2 और USB Type-C पोर्ट है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top