All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Honor लाया 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Smartphone! कीमत 30 हजार रुपये, जानिए क्या है खास

Honor 90 GT चीन में लॉन्च हो चुका है. फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं Honor 90 GT की कीमत और फीचर्स…

Honor 90 GT आखिरकार चीन में लॉन्च हो गया है. यह एक प्रीमियम फ्लैगशिप है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. फोन की कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है और 44 हजार रुपये तक ले जाएगी. फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं Honor 90 GT की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ें–  Lava लाया 13 हजार से कम कीमत वाला 5G Smartphone, मिलेगी बड़ी स्क्रीन और 5000mAh बैटरी; जानिए फीचर्स

Honor 90 GT price

12GB+256GB- RMB 2,599 (करीब Rs 30,300)

16GB+256GB- RMB 2,899 (करीब Rs 33,800)

16GB+512GB- RMB 3,199 (करीब Rs 38,300)

24GB+1TB- RMB 3,699 (करीब Rs 44,300)

ये भी पढ़ें–  POCO ला रहा 10 हजार से सस्ता 5G Smartphone, बजट फोन में मिलेंगे इतने फीचर्स

Honor 90 GT specifications

Honor 90 GT में एक 3D डुअल-पावर आइस्ड वीसी कूलिंग सिस्टम है जो फोन को ठंडा करने में मदद करता है. Honor 90 GT में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और ट्रू 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट करता है. यह DCI-P3 वाइड कलर गैमिट ​​​​और 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग भी प्रदान करता है. Honor 90 GT को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 4nm SoC द्वारा संचालित किया जाता है. 

Honor 90 GT Camera

Honor 90 GT में 12GB, 16GB या 24GB रैम और 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज है. यह एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिक यूआई 7.2 पर चलता है. Honor 90 GT में 50MP Sony IMX800 प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फ्रंट कैमरा 16MP का है.

ये भी पढ़ें–  OnePlus 12 को टक्कर देने आया Nubia Z60 Ultra, पीछे का डिजाइन है हटके; जानिए फीचर्स

Honor 90 GT Features

Honor 90 GT में अन्य सुविधाओं में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और एक यूएसबी टाइप-सी ऑडियो जैक है. यह 162.5×75.3×7.9 mm के डाइमेंशन्स और 187 ग्राम वजन के साथ आता है. Honor 90 GT में 5जी एसए/एनएसए, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top