All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI की इस डिपॉजिट स्‍कीम की फिर से बढ़ गई है डेडलाइन, अब अगले साल भी कर पाएंगे निवेश…अच्‍छा खासा मिलता है ब्‍याज

SBI Amrit Kalash FD Deposit Scheme: एसबीआई ने ग्राहकों को खास तोहफा देते हुए अमृत कलश स्‍कीम की डेडलाइन को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब आप इस स्‍कीम में नए साल पर भी निवेश कर सकते हैं. 

SBI Amrit Kalash Deadline: SBI की 400 दिनों की खास डिपॉजिट स्‍कीम को लेकर अब आपको बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है. नए साल के मौके पर ग्राहकों को बैंक ने खास तोहफा देते हुए अमृत कलश स्‍कीम की डेडलाइन को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब आप इस स्‍कीम में नए साल पर भी निवेश कर सकते हैं. अब तक इसमें निवेश की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 थी, लेकिन इसे एक बार फिर से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- छोटी बचत योजनाओं पर अब ज्यादा मुनाफा; सरकार ने नई दरों का किया ऐलान; जानें सुकन्या और PPF पर क्या है अपडेट

कितना मिलता है ब्‍याज

SBI की इस स्‍कीम में आम नागरिकों को 7.10% और सीनियर सिटीजंस को 7.60% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. इसमें घरेलू और एनआरआई दोनों निवेश कर सकते हैं. अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक आप फिक्‍स करवा सकते हैं. 400 दिन यानी 1 साल 35 दिन बाद आपकी स्‍कीम मैच्‍योर हो जाएगी और आपको ब्‍याज समेत पैसा वापस मिल जाएगा. बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश योजना को अप्रैल 2023 को री-लॉन्‍च किया था. इसे लिमिटेड टाइम के लिए शुरू किया गया था. लेकिन तब से इस स्‍कीम की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें:- SBI के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्‍याज दर, सबसे ज्‍यादा कौन सा बैंक दे रहा फायदा

कैसे करें निवेश

अगर आप भी एसबीआई की इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. ऑनलाइन निवेश करने के लिए आप नेटबैंकिंग या SBI YONO ऐप की मदद ले सकते हैं. इस स्‍कीम में आपको प्री-मैच्‍योर विड्रॉल और लोन की भी सुविधा मिलती है. यानी पॉलिसी होल्‍डर अगर मैच्‍योरिटी से पहले रकम की निकासी करना चाहता है तो कर सकता है.

ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! सुकन्‍या स्‍कीम पर सरकार ने बढ़ाया ब्‍याज, FD पर भी अधिक मुनाफा, दूसरी योजनाओं पर क्‍या बदलाव?

SBI ‘वीकेयर’ स्कीम के बारे में भी जानें

SBI की अमृत कलश स्‍कीम के अलावा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर स्कीम के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए. ये स्‍कीम वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए डिपॉजिट पर हाई रिटर्न की पेशकश करती है. इस स्‍कीम में 5 साल तक की अवधि और 10 साल तक की अवधि दोनों पर ही 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इस स्‍कीम में भी 31 मार्च 2024 तक निवेश किया जा सकता है. इसमें टैक्‍स छूट का फायदा भी मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top