All for Joomla All for Webmasters
समाचार

देश के 2 और शहरों से भी अयोध्‍या के लिए शुरू होगी डायरेक्‍ट फ्लाइट, जारी हुआ टाइम टेबल

Air india

Flights To Ayodhya- एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने कोलकाता और बेंगलुरु से अयोध्‍या के लिए सीधी फ्लाइट चलाने का फैसला किया है. ये उड़ाने 17 जनवरी से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें– Vande Bharat Train Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, जानिए हर गाड़ी का रूट और टाइम टेबल

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्‍या में बने महर्षि वाल्‍मीकि एयरपोर्ट और अयोध्‍या धाम रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस ने देश के तीन शहरों से अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट चलाने का ऐलान किया है. एयरलाइंस ने कहा है कि बेंगलुरु और कोलकाता से अयोध्या के बीच 17 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी. इसके अलावा एअर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली और अयोध्या के बीच 30 जनवरी से सीधी फ्लाइट का संचालन करेगी.

बेंगलुरु-अयोध्या फ्लाइट 17 जनवरी को सुबह 8.05 मिनट पर बेंगलुरु से उड़ेगी और 10.35 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. वहीं अयोध्या से दिन में 3.40 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरकर बेंगलुरु 6.10 मिनट पर पहुंचेगी. इसी तरह अयोध्या से कोलकाता की पहली फ्लाइट 17 जनवरी को सुबह 11.05 मिनट पर उड़ान भरकर दिन में 12.50 पर कोलकाता पहुंचेगी. वहीं, कोलकाता से दिन में 1.25 मिनट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उड़ेगा और अयोध्या दिन में 3.10 मिनट पर उतरेगा.

ये भी पढ़ें– क्रिप्टो में डाला है पैसा तो अभी निकाल लो, 9 क्रिप्टो एक्सचेंज पर गिरेगी भारत सरकार की गाज, पहुंचा नोटिस

बुकिंग हुई शुरू
एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने अयोध्‍या के लिए चलाई जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी है. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट्स की जानकारी देते हुए एअर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा, “एअर इंडिया एक्सप्रेस की हमेशा कोशिश रही है कि वह देश के हर इलाके को हवाई सेवाओं से जोड़ सके. हमने अयोध्या के लिए फ्लाइट्स की मांग को देखते हुए देश के तीन प्रमुख शहरों यानी दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु से सीधी फ्लाइट चलाने का फैसला किया है.”

आज से उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट
इंडिगो एयरलाइंस की दिल्‍ली-अयोध्‍या के लिए पहली फ्लाइट आज उड़ान भरेगी. हालांकि, कमर्शियल फ्लाइट का संचालन 6 जनवरी 2024 से शुरू होगा. इंडिगो ने 11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या के बीच फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें– बेरोजगार होने जा रहे हैं 30 हजार लोग! कहीं आप पर तो नहीं गिरेगी गाज, वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे, आ रहा बुरा दौर

राम नगरी को मां सीता की जन्‍मभूमि से जोड़ेगी अमृत भारत
देश की पहली अमृत भारत ट्रेन, राम नगरी अयोध्‍या को माता सीता की जन्‍मस्‍थली मिथिला से जोड़ेगी. अयोध्‍या से चलकर दरभंगा होते हुए पहली अमृत भारत ट्रेन सीतामढ़ी तक जाएगी. अयोध्‍या से सीतामढ़ी की 572 किलोमीटर दूर है. सरकार की मंशा है अयोध्या को देश के कोने-कोने से जोड़ने की है. आगे देश के अन्‍य भागों के लिए भी अयोध्‍या से नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top