All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

BHEL को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर फोकस में, कच्चे तेल पर बढ़ा विंडफॉल टैक्स; पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

crude_oil

कच्चे तेल पर आज से विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया गया है, वहीं भेल के शेयर बड़े ऑर्डर के चलते फोकस में हैं. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ.

ये भी पढ़ेंGold Price Today, 03 January 2024: घरेलू बाजार में सोने-चांदी की चमक बढ़ी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

नए साल की छुट्टियों के बाद ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेतों पर नजर है. कच्चे तेल पर आज से विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया गया है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

1. ग्लोबल मार्केट्स

GIFT NIFTY 50 अंक चढ़कर 21875 के पास पहुंचा है. नए साल की छुट्टी के बाद डाओ फ्यूचर्स 25 अंक ऊपर दर्ज किया गया है. जापान के बाजार आज और कल भी बंद रहेंगे.

2. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चे तेल में फिर से रिकवरी आई है. 3 दिन गिरने के बाद कच्चा तेल करीब 1 परसेंट चढ़कर 78 डॉलर के पास पहुंचा है. सोना 63,300 और चांदी 74400 के ऊपर सपाट चल रही है.

ये भी पढ़ें– LPG Price Today: नए साल पर एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, प्लेन का किराया भी कम होने वाला है!

3. ऑटो सेल्स

दिसंबर में गाड़ियों की बिक्री अनुमान से कम रही. Tata Motors की कुल बिक्री साढ़े चार परसेंट बढ़ी तो TVS मोटर की बिक्री में 25 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की गई. वहीं रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 7 परसेंट की गिरावट दिखी.

4. बिजनेस अपडेट

कुछ कंपनियों ने अपने तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए. इसमें अल्ट्राटेक की बिक्री 6 परसेंट बढ़ी. साउथ इंडियन बैंक के ग्रॉस एडवांसेज 11 परसेंट तो धनलक्ष्मी बैंक के ग्रॉस एडवांसेज में 12 परसेंट ग्रोथ दर्ज हुई है.

5. BHEL को मिला बड़ा ऑर्डर

BHEL को नौसेना से हैवी गन बनाने का ऑर्डर मिला है. भारी उद्योग मंत्री ने बताया कि इस ऑर्डर के साथ कंपनी 80 वंदे भारत ट्रेन भी बनाएगी. इसके चलते आज भेल के शेयर फोकस में रह सकते हैं.

6. GST Collection

दिसंबर का GST कलेक्शन 10% बढ़कर एक लाख पैंसठ हजार करोड़ रुपए हुआ है. हालांकि, ये तीन महीने में सबसे कम GST कलेक्शन है.

ये भी पढ़ें– Adani Group: बजट से पहले गौतम अडानी की कंपनी से आई एक और गुड न्यूज, फ‍िर झूम सकता है शेयर

7. विंडफॉल टैक्स

कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 1300 से बढ़कर 2300 रुपए टन कर दिया गया है. वहीं, डीजल और ATF पर अतिरिक्त ड्यूटी घटकर शून्य हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top