All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Windfall Tax: ऑयल कंपनियों को जोरदार झटका! Crude Oil और ATF पर विंडफॉल टैक्स में जबरदस्त बढ़ोतरी

Windfall Tax: कच्चे तेल (Crude Oil) पर Windfall Gain टैक्स ₹1900/टन से बढ़ाकर 5050/टन कर दिया दिया है. वहीं ATF यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स ₹3.5/Ltr से बढ़ाकर 6/Ltr हो गया है.

Windfall Tax: सरकार ने विंडफॉल टैक्स में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. कच्चे तेल (Crude Oil) पर Windfall Gain टैक्स ₹1900/टन से बढ़ाकर 5050/टन कर दिया दिया है. वहीं ATF यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स ₹3.5/लीटर से बढ़ाकर 6/लीटर हो गया है. इसके साथ डीजल पर एडिशनल एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ी है. लेकिन पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल पर अब अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी  ₹5/लीटर से बढ़ाकर ₹7.50 (₹6+₹1.5) कर दी गई है. नए रेट 4 फरवरी यानी आज से ही लागू हो जाएंगे. बता दें कि सरकार FY23 में Windfall Tax से ₹25,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा ने अभी शुक्रवार को ही यह बात कही थी.

ये भी पढ़ें– होगी ‘छप्परफाड़’ धन की वर्षा, जब करेंगे LIC की धनवर्षा में निवेश, बस करना होगा थोड़े से पैसे की बचत

पिछले साल जुलाई में लगाया गया था विंडफॉल टैक्स 

सरकार ने जुलाई, 2022 में घरेलू स्तर पर उत्पादन किए गए कच्चे तेल और ईंधन के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स लगाया था. इसे अप्रत्याशित लाभ कर भी कहते हैं. भारत दुनिया में तेल का सबसे बड़ा उपभोक्ता और आयातक है और वो पिछले साल से ही रूस से अपेक्षतया कम दामों पर क्रूड खरीद रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस की सप्लाई प्रभावित होने के बाद से ही भारत की ऑयल कंपनियां लाभ के लिए अपना निर्यात बढ़ाने लगीं. यानी कि उनको निर्यात से ज्यादा फायदा हुआ, जिसपर सरकार ने विंडफॉल टैक्स लगाने का फैसला किया. विंडफॉल टैक्स रेट हर 14 दिनों पर संशोधित किया जाता है. विंडफॉल टैक्स रेट हर 14 दिनों पर संशोधित किया जाता है.

ये भी पढ़ें– काम की बात! टैक्स स्लैब में हुआ बदलाव, टैक्सपेयर्स नई और पुराने टैक्स रिजीम में कितनी बार कर सकते हैं स्विच, जान लें नियम

Windfall Tax क्या होता है?

विंडफॉल का शाब्दिक अर्थ होता है अचानक से कहीं लाभ या पैसा आना. ऐसे लाभ पर जो टैक्स लगाया जाता है, उसे विंडफॉल टैक्स कहते हैं. सरकार कुछ-कुछ उद्योगों पर यह टैक्स लगाती है. लेकिन ये टैक्स तभी लगाया जा सकता है जब कोई कंपनी किसी बाहरी कारणों की वजह से अचानक प्रॉफिट कमाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top