All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राम मंदिर-राम दरबार की छाप वाले सोने-चांदी के सिक्कों की बढ़ी डिमांड, इस वजह से जमकर खरीदारी कर रहे लोग

gold

नई दिल्ली: देश में अचानक से राम मंदिर और राम दरबार वाले सोने-चांदी के सिक्कों की डिमांड काफी बढ़ गई है। इनमें काफी उछाल आया है। लोग जमकर राम मंदिर और राम दरबार वाले सिक्कों की खरीदारी कर रहे हैं। अयोध्या में जैसे-जैसे अभिषेक समारोह की तारीख नजदीक आ रही है।

ये भी पढ़ें– Arvind Kejriwal News: केजरीवाल सरकार की फिर बढ़ेगी मुसीबत? दिल्ली LG ने एक और मामले में दिए CBI जांच के आदेश

इन सिक्कों की डिमांड उससे ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले ज्वैलर्स के पास राम मंदिर और राम दरबार की छाप वाले सोने और चांदी के सिक्कों की भारी मांग देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के महासचिव पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि चांदी के राम दरबार की बाजार में काफी मांग है।

जमकर मिल रहे ऑर्डर

पुष्पेंद्र जायसवाल के मुताबिक, अकेले कानपुर में ज्वैलर्स को राम मंदिर और राम दरबार (लक्ष्मण, सीता और हनुमान के साथ राम) और विभिन्न आकारों में भगवान राम की 1,000 मूर्तियों को दर्शाने वाले 5,000 सिक्कों के ऑर्डर मिले हैं। कुछ जौहरी राम मंदिर की प्रतिकृति वाले सोने के छोटे सिक्के भी बेच रहे हैं।

ये भी पढ़ें– बदल गया पेंशन का न‍ियम, मह‍िला कर्मचारी पत‍ि की बजाय बच्‍चों को कर सकेंगी नॉम‍िनेट

जायसवाल ने कहा, वजन के हिसाब से राम दरबार चांदी के सिक्के की कीमत 900 रुपये से 25,000 रुपये तक है।

800 करोड़ का कारोबार

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ्स फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि उनका अनुमान है कि प्रतिष्ठा समारोह से शहर में लगभग 800 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

चूंकि जनवरी के मध्य से शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है, इसलिए राम मंदिर वाले सिक्के सबसे पसंदीदा उपहार विकल्पों में से एक के रूप में उभर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, SIT जांच से इनकार, कहा- SEBI पर हमें संदेह नहीं

स्थानीय जौहरी रतुल रस्तोगी ने कहा, “शादी के इस मौसम में भगवान राम की मूर्तियों की भी काफी मांग है।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top