All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Medicine Price Cut: बुखार, दर्द और इन्फेक्शन से जुड़ी 19 दवाएं हुईं सस्ती, नोटिफिकेशन जारी; यहां देखें नाम और लिस्ट

Cost of medicines: स्वास्थ्य क्षेत्र को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है. इस कड़ी में सरकार ने नए साल में इन 19 दवाओं के दाम करने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं उन दवाओं का नाम, पुराने दाम और नई रेट लिस्ट

Antibiotics other drugs new rate: नए साल में सरकार ने कुछ दवाओं के दाम घटाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर अब लोगों को जल्द ही 19 नई दवाएं सस्ती मिलेंगी. आपको बताते चलें कि जिन दवाओं का दाम कम किया गया है. उसमें इंफेक्शन (Infection), दर्द (Pain), बुखार (Fever), गले में संक्रमण (Throat Infection) , कीड़े मारने की दवाओं आदि के दाम पर नियंत्रण का आदेश जारी हुआ है.

ये भी पढ़ें– बदल गया पेंशन का न‍ियम, मह‍िला कर्मचारी पत‍ि की बजाय बच्‍चों को कर सकेंगी नॉम‍िनेट

NPCA ने जारी किया नोटिफिकेशन

दाम घटाने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. NPCA के नोटिफिकेशन के मुताबिक दवा निर्माता कंपनियों को इस पर सिर्फ GST जोड़ने मंजूरी, होगी वो भी अगर उन्होंने खुद जीएसटी का भुगतान किया हो तब ऐसा संभव होगा. इसके साथ ही सिपला (Cipla) और Wockhardt की गंभीर संक्रमण के इलाज के लिए दवा के दाम को संशोधित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. 

दवाओं की सूची यहां देखें-

ये भी पढ़ें– हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, SIT जांच से इनकार, कहा- SEBI पर हमें संदेह नहीं

fallback

ये भी पढ़ें– लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA? क्या है यह कानून, कितनी हुई तैयारी

इसी तरह अन्य दवाओं की बात करें तो नीचे दी गई सूची को देखें-

MEDICINE RATE CUT
fallback

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top