All for Joomla All for Webmasters
टेक

Instagram स्टोरी पर इस्तेमाल कर पाएंगे AI फीचर, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Instagram

Instagram: Apple, Google, Microsoft से लेकर हर बड़ी कंपनी अपने प्लेटफॉर्म्स को बेहतर बनाने के लिए AI की ताकत का इस्तेमाल कर रही है. इसी कड़ी में Meta भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में AI फीचर्स जोड़कर यूजर्स का अनुभव बढ़ाने पर जोर दे रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

ये भी पढ़ें– फोन के लिए खतरनाक हैं ये 12 ऐप्स, चुपके से चुरा रही हैं आपकी निजी फोटो और डेटा, तुरंत करें डिलीट

Instagram AI Feature: आज कल आर्टिफिशियस इंटेलीजेंस (AI) काफी प्रचलन में है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में सुनामी की तरह दौड़ रही है. Apple, Google, Microsoft से लेकर हर बड़ी कंपनी अपने प्लेटफॉर्म्स को बेहतर बनाने के लिए AI की ताकत का इस्तेमाल कर रही है. इसी कड़ी में Meta भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में AI फीचर्स जोड़कर यूजर्स का अनुभव बढ़ाने पर जोर दे रहा है. हाल ही में कंपनी ने कई नए AI फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक खास फीचर आपको कुछ क्लिक्स में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का बैकग्राउंड बदलने की सुविधा देता है.

ये भी पढ़ें– Google Maps पर आया WhatsApp जैसा लोकेशन शेयरिंग फीचर! जानें कैसे करता है काम

फीचर का नाम

इस फीचर का नाम Backdrop है. इसकी मदद से आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं. इसके लिए आपको किसी फोटो एडिटिंग ऐप की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. आपको सिर्फ कुछ शब्द बताने हैं और AI आपके लिए खूबसूरत बैकग्राउंड बना देगा. यह टेक्नोलॉजी DALL-E या Midjourney जैसे AI प्लेटफॉर्म्स से मिलती-जुलती है.

जानकारी के मुताबिक अभी यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा. इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाले लोगों के लिए यह फीचर काम का साबित हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें– Telegram लेकर आया नया अपडेट, अब यूजर्स को मिलेगा एनिमेशन का नया फीचर

AI बैकग्राउंड फीचर का इस्तेमाल कैसे करें:

1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक फोटो चुननी होगी.
2. इसके बाद इंस्टाग्राम स्क्रीन के ऊपर स्टोरी आइकॉन पर क्लिक करें.
3. यहां आप फोटो एडिटिंग स्क्रीन पर जाएं और ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें.
4. यहां आपको मेनू में Backdrop लिखा मिलेगा, उसे चुनें.
5. AI कुछ देर के लिए आपकी फोटो का विश्लेषण करेगा, जिसमें बैकग्राउंड और लोगों की पहचान शामिल है.
6. अब आपको फोटो के हिस्सों को चुनने के लिए कहा जाएगा. आप जिस हिस्से को नहीं चुनेंगे वो बैकग्राउंड में नहीं आएगा.
7. इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
6. यहां आपको अंग्रेजी में एक प्रॉम्प्ट लिखना होगा. आप चाहें तो हिंदी में भी लिख सकते हैं.
7. इसके बाद फोटो का बैकग्राउंड चेकर पैटर्न में दिखाई देगा, जैसा आपने किसी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में देखा होगा.
8. इसके बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें Describe the backdrop you want लिखा होगा. यहां आप अपनी मर्जी से फोटो में सजावट के बारे में बता सकते हैं. इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
9. अब AI आपके प्रॉम्प्ट के आधार पर दो अलग-अलग बैकग्राउंड ऑप्शन को बनाएगा.
10. अगर आपको बैकग्राउंड पसंद न आए तो परेशान न हों! उसी प्रॉम्प्ट के साथ एक और बैकग्राउंड बनाने के लिए रीफ्रेश आइकॉन पर टैप करें. 
11. अगर आप प्रॉम्प्ट बदलना चाहते हैं, तो उसे नीचे से टैप करें और नया लिखें.
12. अपना पसंदीदा बैकग्राउंड चुनें और Next बटन पर क्लिक करें.
13. अब आपकी स्टोरी शेयर होने के लिए तैयार है. फोटो शेयर करने के लिए Your Story पर टैप करें. इस बात का ध्यान रखें कि आपने जो प्रॉम्प्ट दिया था वह स्टोरी पर स्टिकर के रूप में जुड़ जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top