महज डेढ दिन में ही 5 दिन के टेस्ट मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने खत्म कर दिया. जो गड्ढा साउथ अफ्रीका के पिच क्यूरेटर ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए खोदा था उसमें उनकी अपनी टीम गिर गई. अब इस मैच के जल्दी खत्म होने का फायदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिल सकता है.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को उसी के घर पर भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट में करारी मात देकर इतिहास रचा. इस मैदान पर मेजबान टीम के धूल चटाने वाली टीम इंडिया पहली एशिया टीम है. महज डेढ दिन में ही 5 दिन के टेस्ट मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने खत्म कर दिया. जो गड्ढा साउथ अफ्रीका के पिच क्यूरेटर ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए खोदा था उसमें उनकी अपनी टीम गिर गई. अब इस मैच के जल्दी खत्म होने का फायदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें– जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा पाकिस्तानी दिग्गज इमरान खान का रिकॉर्ड, अकेले पलट दिया मैच, साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक जीत
भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप से इस फॉर्मेट की सिर्फ 1 ही सीरीज खेलने मिलने वाली है. अफगानिस्तान की टीम भारत में 3 मैचों की सीरीज में खेलने उतरेगी. चयनकर्ताओं ने अब तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक खेला जाना था. इसकी वजह से अफगानिस्तान के साथ होने वाली सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल लग रहा था लेकिन केपटाउन टेस्ट के जल्दी खत्म होने के बाद अब चयनकर्ता टीम चयन में सभी खिलाड़ियों पर विचार कर सकते हैं.
क्या रोहित और विराट की होगी वापसी
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. भारत दौरे पर आने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों ही सीनियर की वापसी हो सकती है. 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच यह टी20 सीरीज खेली जाएगी. आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले इन दोनों ही सीनियर को हाथ आजमाने के लिए उतार जा सकता है.
ये भी पढ़ें– IND vs SA: शुभमन गिल को ओपनर से नंबर-3 बल्लेबाज क्यों बनाया गया? रोहित शर्मा के इस बयान ने मचा दी सनसनी
रोहित को टी20 विश्व कप में कप्तानी मिलने की खबर
भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो साल से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला. खबरों की माने तो उनको विश्व कप में कप्तानी दिए जाने की बात चल रही है. रोहित का आक्रामक खेल और टी20 का अनुभव भारत को खिताब दिला सकता है. इसी वजह से मीडिया में ऐसा खबरें जोर पकड़ी हैं.