All for Joomla All for Webmasters
खेल

नए साल पर खूंखार खिलाड़ियों की टीम से होगा टीम इंडिया का सामना, चटा चुकी है धूल, रोहित शर्मा के लिए मुश्किल चुनौती

टीम इंडिया का हर एक फैन चाहता है कि इस साल आईसीसी ट्रॉफी को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम नए साल की शुरुआत क्रिकेट के सबसे मुश्किल माने जाने वाले फॉर्मेट टेस्ट के करने जा रही है. इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद भारत को अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज में खेलना है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस नए साल में अपनी टीम के लिए नई कामयाबी की उम्मीद कर रहे हैं. टीम इंडिया का हर एक फैन चाहता है कि इस साल आईसीसी ट्रॉफी को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम नए साल की शुरुआत क्रिकेट के सबसे मुश्किल माने जाने वाले फॉर्मेट टेस्ट के करने जा रही है. इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद भारत को अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज में खेलना है.

ये भी पढ़ें– इस साल किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, नंबर-1 पर चौंकाने वाला नाम, भारतीय धुरंधर लिस्ट में किस स्थान पर

टीम इंडिया नए साल में पिछले साल के सभी बुरे मैच के नतीजे को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. इस वक्त भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और नए साल का पहला मुकाबला प्रोटियाज टीम के साथ ही खेलने उतरेगी. पिछले साल यानी 2023 के आखिरी मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका से पारी और 32 रन की करारी हार मिली थी.. दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर भारत सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगा.

ये भी पढ़ें– अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? रोहित शर्मा को मिल सकती है कमान

नए साल पर खूंखार टीम होगी सामने
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में पिछले सभी दौरे की पुराने रिकॉर्ड को भुलाकर इतिहास रचने उतरी थी. अब तक कोई भी कप्तान टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसके घर पर नहीं हरा पाया था और रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड को नहीं बदल पाए. अब नए साल पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में जीत हासिल कर 1-1 से बराबर कर महेंद्र सिंह धोनी के कारनामे को जरूर दोहरा सकते हैं. अपने घर पर कगिसो रबाडा, मार्को यानसन, डीन एल्गर काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. टीम में खूंखार यूवा खिलाड़ी भरे हैं जो भारतीय टीम का दम पहले मुकाबले में निकाल चुके हैं.

ये भी पढ़ें– ICC WTC Final 2023: साउथ अफ्रीका से हार के बाद टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ भारी नुकसान

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज
भारतीय टीम नए साल पर टेस्ट मैच के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. पहला मुकाबला मोहाली में 11 जनवरी को खेला जाना है. इंदौर में 14 जनवरी को सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. तीसरा और आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top