आज हम आपको घर पर बने हेयर मास्क की विधि बताने वाले है, जो आपके बालों को हेल्दी भी बनाएगा और शाइनी भी बनाएगा।
हर हर लड़की चाहती है कि मौसम चाहे कोई सा भी हो पर बालों की खूबसूरती कम न हो. इसलिए हम बालों पर तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स लगते हैं. लेकिन आज हम आपको घर पर बने हेयर मास्क की विधि बताने वाले है, जो आपके बालों को हेल्दी और शाइनी भी बनाएगा।
ये भी पढ़ें– Makeup Tips: नहीं आता मेकअप करना? तो फॉलो करें ये 4 स्टेप्स और पाएं परफेक्ट लुक
केले और अंडे से बनाएं हेयर मास्क
सेहत के सतह-साथ केला हमारी स्किन और हेयर के लिए भी फायदेमंद होता है. डैमेज हेयर, ड्राई, फ्रिज़ी और हेयर जैसी समस्याओं के ले केला फायदेमंद होता है. मास्क के लिए अंडे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस के भी कई फायदे हैं. अक्सर जब भी हम बालों पर मेहंदी लगते है तो उसमें बह अंडा मिक्स करते हैं. ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि अंडा हमारे बालों को प्रोटीन देता है और साथ ही उन्हें शाइनी बनाए रखता है.
ये भी पढ़ें– Eye Twitching: किस विटामिन की कमी से फड़कती हैं आंखें? जानें इसके पीछे का साइंस
ऐसे बनाने हेयर मास्क
- सबसे पहले एक बड़ी कटोरी में 1 पका हुआ केला और 1 फोड़कर अच्छे से मिक्स कर दें.
- अब इस मास्क को अच्छे से अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
- मक से कम 30 मिनट तक इस मास्क को बालों पर रहें दें.
- समय पूरा हो जाने के बाद ठंडे पानी से बालों को धो दें.
- देखिए कैसे आपके बालों में शाइन आ गई है.
ये भी पढ़ें– Dark Circles Removal: घर में आलू से बनाएं अंडरआई मास्क, हफ्ते भर में गायब हो जाएंगे डार्क सर्कल्स
इन बातों का भी रखें ध्यान
- आप चाहें तो इस हेयर मास्क में शहद भी मिक्स कर सकती हैं.
- हफ्ते में दो दिन बी ही भी इस मास्क का इस्तेमाल आपके बालों पर सकती हैं.
- अगर आपके बाल लम्बे हैं तो 2 केलों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
हम इसी तरह नए और असरदार घरेलू नुस्खे आपके लिए लाते रहेंगे। इस हेयर मास्क को ट्राई करें और हमें कमेंट करके बताएं कि कितने दिन मैंने आपको अपने बालों पर असर दिखा।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.