All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Makeup Tips: नहीं आता मेकअप करना? तो फॉलो करें ये 4 स्टेप्स और पाएं परफेक्ट लुक

अगर आपका मेकअप भी फिनिशिंग के बाद फटा हुआ और डल नजर आता है तो आता है तो आपका मेकअप करने का तरीका सही नहीं है. जाने स्टेप टू स्टेप मेकअप करने का सही तरीका.

हर लड़की चाहती है कि उसे इतना मेकअप करना आता हो कि छोटी-छोटी चीजों के लिए किसी दूसरे की जरूरत न पड़े. मेकअप से आप अपने चेहरे की खूबसूरती को और आकर्षित बना सकती हैं, लेकिन जब भी हम खुद अपना मेकअप करते हैं तो या वो फटा हुआ नजर आता है या फिर फेस टोन से अलग नजर आता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम मेकअप करने के सही तरीके को नहीं अपनाते हैं.

आज हम आपको इस लेख में मेकअप करने का स्टेप टू स्टेप तरीका बताने वाले हैं, जो देगा आपको एक प्रोफेशनल जैसा लुक.

ये भी पढ़ें– Eye Twitching: किस विटामिन की कमी से फड़कती हैं आंखें? जानें इसके पीछे का साइंस

स्टेप 1- सही पाउडर का करें इस्तेमाल
अक्सर ऐसा होता है कि हमारा मेकअप करने का तरीका तो ठीक होता है, लेकिन जिस सेटिंग पाउडर का हम इस्तेमाल कर रहे होते हैं वो ठीक नहीं होता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. सेटिंग पाउडर का काम हमारे मेकअप को सेट करना होता है, अगर वही ठीक नहीं होगा तो सारा मेकअप खराब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– Dark Circles Removal: घर में आलू से बनाएं अंडरआई मास्क, हफ्ते भर में गायब हो जाएंगे डार्क सर्कल्स

स्टेप 2- हाथों को रखें स्टेबल
अक्सर जब भी हम आई मेकअप करते हैं तो हाथों के हिलने की वजह से फिनिशिंग नहीं आ पाती हैं. यही कारण होता है कि आपकी दोनों आंखों का आईलाइनर अलग-अलग दिखता है तो फटा हुआ सा नजर आता है. कोशिश करें कि मेकअप करते समय आपका हाथ स्टेबल रहे, खासकर आई मेकअप के समय.

स्टेप 3- सिंगल या पतली लेयर रखें
जब भी आप मसकारा लगाएं तो एक बार में मोटी लेयर लगाने से बचें. ये आपकी आंखों की सुंदरता को और भी खराब कर देगा. हमेशा मसकारा की पतली लेयर ही लगाएं. इससे आपकी लैशेस घनी भी दिखेंगी और सुंदर भी.

ये भी पढ़ें– Winters में Pollution के बावजूद मिलेगी Glowing Skin, बस दही में मिला लें ये एक चीज

स्टेप 4- नेचुरल लाइट में चेक करें मेकअप
जब भी हम मेकअप करते हैं तो ऐसे जगह बैठते हैं जहां रोशनी हो. लेकिन के जिस लाइट में आप बैठ रहे हैं वो आपको सही लुक दिख रही है? जी हां, मेकअप की फिनिशिंग में लाइट की अहम भूमिका होती है. अक्सर ऐसा होता है कि गलत लाइट में मेकअप करने के बाद जब हम नेचुरल लाइट में जाते हैं, तो हमारा लुक काफी हदतक बदल जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम घर के अंदर किसी लाइट में थे, जहां हमारा चेहरा अलग दिख रहा था. इसलिए हमेशा मेकअप करने के बाद नेचुरल लाइट में जरूर जाएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top