India Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर मालदीव के मंत्रियों की विवादित टिप्पणियों के बीच लोगों ने अपना मालदीव ट्रिप कैंसिल करना शुरू कर दिया. इस बीच मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री ने अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ें– Foreign Job Salary: नौकरी की है तलाश? करना आता है ‘नाटक’, तो इस देश में मिल रही गजब की नौकरी, सैलरी तो पूछो मत
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर मालदीव के मंत्रियों की विवादित टिप्पणियों के बाद से दोनों देशों में राजनयिक विवाद चल रहा है. विवाद को बढ़ते देख मालदीव ने अपने मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं अब मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) ने भी बड़ी बात कह दी है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ मंत्रियों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है. वहीं ट्रैवल क्षेत्र की दिग्गज भारतीय कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव जाने वाली सभी फ्लाइट्स बुकिंग बंद कर दी है.
MATI ने बयान में और क्या कहा
MATI ने एक बयान में कहा ‘भारत हमेशा हमारे पूरे इतिहास में विभिन्न संकटों के लिए सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला रहा है और हम सरकार के साथ-साथ भारत के लोगों द्वारा हमारे साथ बनाए गए घनिष्ठ संबंधों के लिए बेहद आभारी हैं.’
ये भी पढ़ें– कौन हैं पाक चुनाव में खलबली मचाने वालीं हिंदू कैंडिडेट सवीरा प्रकाश, आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐसा
कितने भारतीय जाते हैं मालदीव
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो पिछले तीन सालों में सालाना 2 लाख से अधिक भारतीय मालदीव गए हैं. यह किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है. फिलहाल विवाद के बाद मालदिव के टूरिज्म पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में 17 लाख से अधिक पर्यटकों ने द्वीप राष्ट्र का दौरा किया, जिनमें से 2,09,198 से अधिक पर्यटक भारतीय थे, इसके बाद रूसी (2,09,146) और चीनी (1,87,118) थे.