Vibrant Gujarat Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी-2024’ का उद्घाटन किया. यह वैश्विक प्रदर्शनी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हेलीपैड ग्राउंड प्रदर्शनी केंद्र के कई हॉल में लगाई गई है. इसका कुल क्षेत्रफल करीब दो लाख वर्ग मीटर है.
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का रोड शो मंगलवार शाम को अहमदाबाद में हुआ. रोड शो से पहले पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का उनके यहां के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर के रास्ते पर अपने रोड शो की शुरुआत की जो इंदिरा ब्रिज पर समाप्त हुई. इंदिरा ब्रिज अहमदाबाद को गुजरात की राजधानी गांधीनगर से जोड़ता है।
ये भी पढ़ें– जापान में फिर भूकंप के तेज झटके, 6.0 की तीव्रता से कांपी धरती, कितना हुआ नुकसान?
अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज से दोनों नेता गांधीनगर में अपने-अपने गंतव्यों की ओर चले गए. दोनों नेताओं के रोड़ शो के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पूरे रास्ते में सड़क के दोनों ओर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई.
इससे पहले, पीएम मोदी ने गांधीनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी-2024’ का उद्घाटन किया. यह वैश्विक प्रदर्शनी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हेलीपैड ग्राउंड प्रदर्शनी केंद्र के कई हॉल में लगाई गई है. इसका कुल क्षेत्रफल करीब दो लाख वर्ग मीटर है. प्रदर्शनी में कुल 20 देश शिरकत कर रहे हैं. इसकी शुरुआत वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई है. इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को करेंगे.
ये भी पढ़ें– Crude Oil in India: देश में मिला क्रूड ऑयल का नया भंडार, पेट्रोलियम मंत्री ने बताया 7 परसेंट जरूरत होगी पूरी
प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न तीन बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रदर्शनी में लगे कई स्टाल को देखा. उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और अन्य अतिथियों का स्वागत करने के लिए स्थानीय कॉलेजों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें– एयरटेल पर नियमों के उल्लंघन को लेकर लगा जुर्माना, बिहार से जुड़ा है मामला
इसमें शोध क्षेत्र से जुड़े करीब 1,000 स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें कुल 13 हॉल हैं जो ‘मेक इन गुजरात’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे 13 अलग-अलग विषयों पर केंद्रित हैं. प्रदर्शनी में महिला सशक्तीकरण, एमएसएमई विकास, नई प्रौद्योगिकी, हरित और स्मार्ट बुनियादी ढांचे और टिकाऊ ऊर्जा पर खास ध्यान दिया गया है.
प्रदर्शनी बुधवार और बृहस्पतिवार को कारोबारों के लिए खुला रहेगी जबकि आम जनता के लिए यह उसके बाद दो दिन खुलेगी. इस प्रदर्शनी में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम अपने उद्योगों के बारे में जानकारी देंगे.
इसके पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशक सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘महात्मा गांधी मंदिर’ में मोजाम्बिक, तिमोर एवं तिमोर-लेस्ते के राष्ट्राध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कई वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ भी बैठक की.