Ram Mandir Ayodhya Donation: आप राम जन्मभूमि ट्रस्ट के आधिकारिक खाते में घर बैठे पैसा भेजकर आप दान कर सकते हैं. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन चंदा देने के लिए व्यवस्था किया हुआ है. आप क्यूआर कोड स्कैन करके दान कर सकते हैं.
नई दिल्लीः अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही राम लला की मूर्ति स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी. अयोध्या मंदिर से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. अभी तक हजारों लोगों ने राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दिया है. कई ऐसे लोग भी हैं, जो दान करना चाहते हैं. लेकिन उनको जरिया मालूम नहीं है. ऐसे में आप राम जन्मभूमि ट्रस्ट के आधिकारिक खाते में घर बैठे पैसा भेजकर आप दान कर सकते हैं. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन चंदा देने के लिए व्यवस्था किया हुआ है. आप क्यूआर कोड स्कैन करके दान कर सकते हैं.
अगर आप राम मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं तो ये हैं अकाउंट डिटेल
A/C Name: Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra
A/C No : 39161495808
IFSC Code: SBIN0002510
Branch: Naya Ghat, Ayodhya, UP
UPI ID: shriramjanmbhoomi@sbi
ये भी पढ़ें– जापान में फिर भूकंप के तेज झटके, 6.0 की तीव्रता से कांपी धरती, कितना हुआ नुकसान?
UPI ID: shriramjanmbhoomi@bob
Account Name: Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Account Number: 05820100021211
IFSC Code: BARB0AYODHY
Branch Name: Naya Ghat, Ayodhya, up
Account Name: Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Account number: 3865000100139999
IFSC CODE: PUNB0386500
BRANCH: Naya Ghat, Ayodhya U.P
ये भी पढ़ें– Crude Oil in India: देश में मिला क्रूड ऑयल का नया भंडार, पेट्रोलियम मंत्री ने बताया 7 परसेंट जरूरत होगी पूरी
अगर विदेश के लोग राम मंदिर के लिए चंदा देना चाहते हैं तो वो भी आसानी से घर बैठे दान कर सकते हैं. इसके लिए ट्रस्ट ने अलग से अकाउंट डिटेल शेयर किया है.
Account Name: Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
Account number: 42162875158
IFSC CODE: SBIN0000691
SWIFT CODE: SBININBB104
BRANCH: New Delhi Main Branch, 4th floor, FCRA Cell 11, Sansad Marg, New Delhi- 110001
अब तक राम मंदिर के करीब 5000 करोड़ रुपये से अधिक का दान मिल गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर के समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही अबतक 3200 करोड़ रुपये आ चुके हैं. बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट ने देश के 11 करोड़ लोगों से 900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो राम मंदिर निर्माण के लिए अबतक करीब 18 करोड़ रामभक्तों ने पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में करीब 3,200 करोड़ रुपये जमा किया है. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने 11 करोड़ रुपये दान किए थे.