All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Budget 2024 : बजट से पहले क्यों मनाई जाती है हलवा सेरेमनी, क्या है इस परंपरा की खासियत?

Budget Halwa Ceremony: बजट पेश किए जाने से पहले हलवा समारोह की परंपरा रही है. इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री द्वारा की जाती है. इसमें वित्त मंत्रालय के मंत्रियों समेत अधिकारी भी शामिल होते हैं.

Halwa Ceremony: 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतिरम बजट पेश करेंगी. अंतरिम बजट नए वित्त वर्ष के पहले तीन माह के सरकारी खर्च के लिए पेश किया जाता है. इसके बाद नई सरकार के गठन के बाद सरकार पूर्ण बजट पेश करती है, जो पूरे वित्त वर्ष के लिए होता है.

ये भी पढ़ें–  महंगे फ्लाइट टिकट के बाद सीट पर बैठने का भी पैसा! एयरलाइंस ने शुरू की मनमानी वसूली, देने होंगे 2000 रुपये

बजट पेश किए जाने के पहले हर साल हलवा समारोह बजट तैयारियों की “लॉक-इन” प्रॉसेस शुरू होने से पहले किया जाता है. इसके बाद से वित्त मंत्रालय के 100 से अधिक कर्मचारी बजट डॉक्यूमेंट्स तैयार करने के लिए राष्ट्रपति भवन के पास रायसीना हिल्स पर नॉर्थ ब्लॉक के अंदर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में रहते हैं.

हर साल की तरह इस साल भी सरकार पारंपरिक हलवा समारोह का आयोजन करेगी. पिछले तीन केंद्रीय बजटों की तरह, केंद्रीय बजट 2024 भी पेपरलेस फॉर्म में पेश किया जाएगा.

हलवा सेरेमनी क्यों मनाई जाती है?

बजट पेश होने से कुछ दिन पहले हलवा समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें वित्त मंत्री हलवे के एक बड़े पैन को हिलाते हैं. फिर मिठाई को मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है. यह समारोह बजट ‘लॉक-इन’ अवधि की शुरुआत का प्रतीक है.

पिछले दो केंद्रीय बजटों की तरह, इस बार पेश किया जाने वाला अंतरिम बजट भी पेपरलेस ही पेश किए जाने की संभावना है. फिर भी ‘लॉक-इन’ रहेगा और ‘लॉक-इन’ कर्मचारी बजट पेश होने के बाद ही बाहर आएंगे.

हलवा समारोह की अध्यक्षता वित्त मंत्री द्वारा की जाती है. साथ में उनके विभाग के सहयोगी मंत्री समेत वित्त मंत्रालय के बड़े अधिकारी भी शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें–  1000 किलोमीटर प्रति घंटा स्‍पीड, पाइप में होंगी पटरियां, चीन बना रहा बुलेट ट्रेन से 3 गुना तेज चलने वाली रेल

हलवा सेरेमनी का महत्व?

हर साल, केंद्रीय बजट का अंतिम चरण ‘हलवा समारोह’ के साथ शुरू होता है. समारोह के बाद, बजट तैयार करने की लॉक-इन प्रॉसेस शुरू होती है. मिठाई को एक बड़े फ्राइंग पॉट (कढ़ाई) में तैयार किया जाता है और अधिकारियों को परोसा जाता है क्योंकि उन्हें मंत्रालय में रहना आवश्यक होता है. इस समारोह की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि जो अधिकारी बजट प्रॉसेस में सीधे शामिल होते हैं उन्हें संसद में पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट क्षेत्र में जाना पड़ता है. यह सुनिश्चित करने के लिए है कि कोई लीकेज न हो और गोपनीयता बनाए रखी जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top