All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: अडानी समूह गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये का करेगा निवेश

adani

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: अडानी समूह गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है. इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा.

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: भारत के सबसे अमीर शख्स और उद्योगपति गौतम अडानी ने बुधवार को गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की. इसमें मुख्य रूप से एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें–  नए साल पर Renault का नया धमाका; पेश की Kiger, Triber और Kwid की नई रेंज, जोड़े ये फीचर्स

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Global Summit) के 10वें संस्करण में अडाणी ने कहा कि इस निवेश से एक लाख नौकरियों का सृजन होगा.

गौतम अडानी ने कहा कि पिछले शिखर सम्मेलन में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए कमिटमेंट जताई गई थी, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश समूह कर चुका है.

अडानी ने बताया कि समूह अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा.

अडानी ने आगे बताया कि 2014 के बाद से भारत ने सकल घरेलू उत्पाद में 185 प्रतिशत की वृद्धि और प्रति व्यक्ति आय में 165 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो भू-राजनीतिक तथा वैश्विक महामारी संबंधी चुनौतियों को देखते हुए अद्वितीय है.

ये भी पढ़ें–  टाटा करने जा रही एक और धमाका! इस नई इलेक्ट्रिक कार के 7 खास फीचर्स चुरा लेंगे दिल, बुकिंग हुई शुरू

टाटा समूह लगाएगा सेमी कंडक्टर का कारखाना

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर कारखाने का निर्माण करेगा.

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (VGGS) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह दो महीने में साणंद में लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्टरी शुरू करने वाला है.

उन्होंने कहा कि टाटा समूह ने एक संकल्प किया जो पूरा होने वाला है. साथ ही धोलेरा में ‘‘ विशाल सेमीकंडक्टर फैब ’’ की घोषणा करते हैं.

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘ ‘सेमीकंडक्टर फैब’ के लिए बातचीत पूरी होने वाली है और 2024 में इसे शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें–  Affordable 7-Seater Cars: सस्ती 7-सीटर कार लेनी है? इन 4 में से कोई भी खरीद लें; जानें कीमत

आर्सेलर मित्तल हजीरा में लगाएगी सबसे बड़ा कारखाना

आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि कंपनी 2029 तक गुजरात के हजीरा में दुनिया के सबसे बड़े इस्पात विनिर्माण कारखाने का निर्माण करेगी. कारखाने की क्षमता 2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी.

उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में आर्सेलर मित्तल ने हजीरा संयंत्र के दूसरे चरण के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में हजीरा संयंत्र के पहले चरण का भूमि पूजन किया था. 2026 में उसे शुरू करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्माण कार्य जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top