PNB FD Rate Hike: पंजाब नेशनल बैंक ने लगभग एक हफ्ते के भीतर ही एफडी रेट्स में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. अबकी बार की घोषणा चुनिंदा सावधि जमा के लिए की गई है.
ये भी पढ़ें– HDFC Bank ने बढ़ाया MCLR रेट्स, अब से लोन पर देना होगा ज्यादा ब्याज
PNB FD Rate Hike: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक महीने में ही दूसरी बार 2 करोड़ से कम राशि पर सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. बैंक ने 1 जनवरी से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, अब 8 जनवरी से चुनिंदा सावधि जमा पर ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी की है.
इस बार, बैंक ने एक ही कार्यकाल पर दरों में 80 आधार अंक (bps) की बढ़ोतरी की. 1 जनवरी को, बैंक ने कुछ अवधियों पर 45 आधार अंक (bps) तक की वृद्धि की और कुछ पर दरों में कटौती की.
300 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर, PNB ने दरें 6.25% से बढ़ाकर 7.05% कर दी हैं.
PNB के लेटेस्ट एफडी रेट्स
रीवाइज करने के बाद, PNB सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से दस वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 3.5% से 7.25% तक की छूट दे रहा है.
7 से 14 दिन 3.50%
15 से 29 दिन 3.50%
30 से 45 दिन 3.50%
46 से 60 दिन 4.50%
61 से 90 दिन 4.50%
ये भी पढ़ें– FD पर यह बैंक दे रहा 9 फीसदी का बंपर ब्याज, बस एक साल के लिए करना होगा निवेश
91 से 179 दिन 4.50%
180 से 270 दिन 6.00%
271 दिन से 299 दिन 6.25%
300 दिन 7.05%
301 दिन से <1 वर्ष 6.25%
1 वर्ष 6.75%
>1 वर्ष से 399 दिन 6.80%
400 दिन 7.25%
401 दिन से 2 वर्ष 6.80%
2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक 7.00%
3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक 6.50%
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक 6.50%
सीनियर सिटिजन्स के लिए PNB के लेटेस्ट FD रेट्स
लेटेस्ट संशोधन के बाद, PNB सात दिनों से दस साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4% से 7.75% तक ब्याज दर प्रदान करता है, और सुपर सीनियर्स को 4.3% से 8.05% तक ब्याज दर प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें– NPS: शेयर बाजार में सीधे निवेश से परहेज है तो NPS में डबल फायदा, पेंशन के साथ बेहतर रिटर्न
2 जनवरी को, PSU बैंक ने बताया कि उसने दिसंबर तिमाही के लिए एडवांस पेमेंट में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 9.72 लाख करोड़ है. PNB ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में कुल अग्रिम 8.56 लाख करोड़ था.