All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

टैक्स छूट पाने के लिए कैसे खोलें PPF अकाउंट, यहां जानें- क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

PPF

PPF Account Opening Process: PPF में इन्वेस्टमेंट एक लॉन्ग-टर्म प्लान है. इस स्कीम में इन्वेस्ट करके धीरे-धीरे भविष्य के लिए आप बड़ी रकम जमा कर सकते हैं. साथ ही टैक्स बेनिफिट्स भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंध्यान दें! दिल्ली की ओर जाने वाली 24 ट्रेनें लेट, टिकट खरीदने से पहले जान लें इनके नाम

How To Open PPF Account: सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) भारत में एक लोकप्रिय लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो अपने टैक्स बेनिफिट्स और स्थिर रिटर्न के लिए जानी जाती है. PPF अकाउंट खोलना एक आसान प्रॉसेस है जो आपको न केवल भविष्य के लिए सेविंग करने में मदद कर सकती है बल्कि टैक्स छूट का भी आनंद ले सकती है. यहां टैक्स छूट के लिए PPF अकाउंट कैसे खोलें? इसके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस यहां दी गई है.

पात्रता चेक करें

यह सुनिश्चित करें कि आप PPF अकाउंट खोलने के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. नाबालिगों सहित व्यक्ति अकाउंट खोल सकते हैं. अनिवासी और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) पात्र नहीं हैं.

बैंक या पोस्ट ऑफिस चुनें

यह तय करें कि आप अपना PPF अकाउंट किसी बैंक में खोलना चाहते हैं या किसी पोस्ट ऑफिस में. कई राष्ट्रीयकृत और निजी बैंक PPF अकाउंट सेवाएं प्रदान करते हैं, जैसे पूरे भारत में पोस्ट ऑफिस करते हैं.

बैंक या पोस्ट ऑफिस पर जाएं

चुनी गई बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस पर जाएं. PPF अकाउंट खोलने का फॉर्म एकत्र करें या आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें. जरूरी डीटेल्स सही-सही भरें.

KYC डॉक्यूमेंट्स जुटाएं

अपने ग्राहक को जानें (KYC) डॉक्यूमेंट जमा करें. इसमें आम तौर पर पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, पासपोर्ट आकार की फोटो और पैन कार्ड शामिल होता है. आपके पास मूल और फोटोकॉपी दोनों होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें– लक्षद्वीप जाने के लिए कर लें बैग पैक, Paytm पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, ये कोड डालते ही मिल जाएगी फ्लाइट पर छूट

शुरुआती रकम जमा करें

अपने PPF खाते को सक्रिय करने के लिए शुरुआत की जाने वाली रकम जमा करें. आवश्यक न्यूनतम राशि एक वित्तीय वर्ष में 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये होती है.

नॉमिनेशन प्रॉसेस

आपके निधन की स्थिति में PPF खाते की आय प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी देते हुए नॉमिनेशन डीटेल्स भरें.

फॉर्म भरें और जमा करें

यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक जानकारी सही ढंग से भरी गई है. भरे हुए फॉर्म को आवश्यक डॉक्यूमेंटों के साथ बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करें.

पासबुक और रसीद लें

फॉर्म जमा करने के बाद, आपको एक पासबुक और प्रारंभिक जमा राशि की रसीद जारी की जाएगी. पासबुक आपके PPF खाते से संबंधित सभी लेनदेन को रिकॉर्ड करेगा.

अकाउंट तक कैसे पहुंचें?

अपने PPF खाते को पासबुक या बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से ट्रैक करें. आप विभिन्न चैनलों के माध्यम से बाद में जमा भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– क्‍या बंद हो चुके PPF खाते को दोबारा करवा सकते हैं चालू? जुर्माना लगेगा या बिना पैसे दिए हो जाएगा ये काम

टैक्स बेनिफिट्स

PPF खाते से जुड़े कर लाभों को समझें. जमा की गई राशि, अर्जित ब्याज और परिपक्वता आय सभी आयकर से मुक्त हैं, जिससे यह टैक्स-कुशल निवेश बन जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top