प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी करके उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. यहां जान लीजिए आखिर पूरा माजरा क्या है.
Delhi CM Arvind Kejriwal ED Summon: दिल्ली शराब घोटाला के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से समन जारी करके उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि ईडी की ओर से उन्हें चौथी बार समन जारी किया गया है. इससे पहले ईडी ने 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को तीन समन जारी किए थे, लेकिन केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. अब चौथी बार समन जारी होने के बाद वे ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें– Weather Update Today: दिल्ली में सर्दी का सितम, सफदरजंग में 3.6 डिग्री तक गिरा पारा, 18 ट्रेनें चल रहीं लेट
जानिए क्या है मामला
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल (55) को 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. केजरीवाल पर आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने संबंधी दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में घोर खामियां थीं और इसके जरिए कुछ डीलर का पक्ष लिया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी.
हालांकि आप ने इन आरोपों का बार-बार खंडन किया है. बाद में इस नीति को रद्द कर दिया गया और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) जांच की सिफारिश की जिसके बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें– Budget 2024: आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को बजट में मिलेगी खुशखबरी! सरकार कर सकती है यह ऐलान
ये भी पढ़ें– Budget 2024: 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट
बता दें कि ईडी की ओर से जारी इस चौथे समन को लेकर अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पिछली बार 3 जनवरी को जब तीसरा समन भेजा गया था, तब आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि केजरीवाल ईडी को सहयोग करना चाहते हैं लेकिन ईडी का यह समन राजनीति से जुड़ा हुआ है. आप पार्टी का दावा है कि ईडी की ओर से लगातार समन जारी करने की सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है. उनका कहना था कि पूछताछ के बहाने ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.
इनपुट- भाषा