All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत श्रद्धालुओं, पर्यटकों और व्‍यापारियों की कर देगी मौज, बचेगा टाइम, मिलेगी बेजोड़ सुविधाएं

VandeBharat

Delhi-Amritsar Vande Bharat: वंदे भारत एक्‍सप्रेस 6 जनवरी से लगातार इस रूट पर चलने लगेगी. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.

ये भी पढ़ें– Weather Today: साल के आखिरी दिन पंजाब टू UP कोहरा, रजाई नहीं छोड़ने दे रही शीतलहर; यहां होगी बारिश

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को अयोध्‍या धाम रेलवे स्‍टेशन और महर्षि वाल्‍मीकि एयरपोर्ट अयोध्‍या धाम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्‍होंने 2 अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. जिन वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया है, उनमें दिल्‍ली और पंजाब के अमृतसर के बीच चलने वाली दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. इस रूट पर इस सेमी हाई स्‍पीड के चलने से अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में मत्‍था टेकने जाने वाले श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को तो फायदा होगा ही, साथ ही वाघा बॉर्डर और जलियांवाला बाग जाने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी.

अमृतसर से वाघा बॉर्डर 27 किलोमीटर दूर है. दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की अधिकतम स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. लेकिन, अभी यह टॉप स्‍पीड से नहीं चलेगी. यह ट्रेन वर्तमान में इस रूट पर चल रही सबसे तेज ट्रेन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस से जल्‍दी दिल्‍ली से अमृतसर पहुंचाएगी. 450 किलोमीटर की यह दूरी तय करने में शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को 6 घंटे लगते हैं. वहीं, दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत एक्‍सप्रेस 5 घंटे और 30 मिनट में ही यह दूरी नाप देगी. वंदे भारत एक्‍सप्रेस 6 जनवरी से लगातार इस रूट पर चलने लगेगी.

ये भी पढ़ें– Ethanol Price Hike: महंगे दाम पर एथेनॉल खरीदेंगी तेल कंपनियां, प्रति लीटर 6.87 रुपये का किया इजाफा

दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत टाइम टेबल
दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन (22488/22487) हफ्ते में छह दिन चलेगी. शुक्रवार को इसका परिचालन नहीं होगा. ट्रेन संख्या 22488 अमृतसर से सुबह 08:20 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन दिल्ली जंक्शन पर दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 22487 दिल्ली जंक्शन से दोपहर 03:15 बजे रवाना होगी और अमृतसर रात 08:45 बजे पहुंचेगी. आते और जाते वक्‍त वंदे भारत ट्रेन ब्‍यास, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना और अंबाला जंक्शन रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी. दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन के किराए को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसमें चेयर कार और एग्जिक्‍यूटिव कार लगे हुए हैं. इसका किराया शताब्‍दी एक्‍सप्रेस के किराए से ज्‍यादा ही होने का अनुमान है.

पर्यटकों से लेकर व्‍यापारियों तक को फायदा
दिल्‍ली-अमृतसर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन चलने से अमृतसर के गोल्‍डन टेंपल, जलियावालां बाग और वाघा बार्डर देखने आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को तो फायदा होगा ही, साथ ही लुधियाना और हरियाणा के अंबाला कैंट व अंबाला शहर के व्‍यापारियों को भी दिल्‍ली आने-जाने में सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें– DA के साथ मिलेगा एक और तोहफा, नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

लुधियाना पंजाब ही देश का एक बड़ा औद्योगिक शहर है. यहां देश के कोने-कोने से व्‍यापारी सामान लेने आते हैं. इसी तरह हरियाणा का अंबाला में भी साइंस इंस्‍ट्रुमेंट बनाने वाली एक बड़ी इंडस्‍ट्री है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top