All for Joomla All for Webmasters
वित्त

बदली है नौकरी तो EPF खाते में जरूर अपडेट करें एग्जिट डेट, जान लें तरीका

How To Online Update EPF account- EPF अकाउंट में नौकरी छोड़ने की तारीख को अपडेट करना जरूरी है. आप घर बैठे इसे अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– इसे कहते हैं बंपर रिटर्न! PNB की इस स्‍कीम में करें 1 साल से भी कम समय के लिए निवेश..पाएं 7.85% तक का ब्‍याज

नई दिल्‍ली. अगर आपने किसी एक कंपनी में नौकरी छोड़कर दूसरी जगह जॉब कर ली है तो अपने ईपीएफ अकाउंट में पुरानी जॉब छोड़ने की तारीख (Date of Exit) जरूर अपडेट कर दें. अगर आप यह काम नहीं करते हैं तो ईपीएफ अकाउंट के फंड को ट्रांसफर करने में दिक्‍कत हो सकती है. आमतौर पर कंपनी ही नौकरी छोड़ कर गए कर्मचारी की एग्जिट डेट डाल देती है. लेकिन, अगर न पुरानी कंपनी ने EPFO सिस्टम में नौकरी छोड़ने की तारीख (Date of Exit) डाली और न ही कर्मचारी ने यह काम किया तो PF बैलेंस ट्रांसफर करने में दिक्कत आती है.

EPFO नियमों के अनुसार, अगर आप किसी दूसरी कंपनी में नौकरी जॉइन करते हैं और पीएफ ट्रांसफर (PF Transfer) कराना चाहते हैं तो उससे पहले पुरानी कंपनी से नौकरी छोड़ने की तारीख को EPF अकाउंट में अपडेट करना ही होगा. यह काम आप अपनी नौकरी छोड़ने से दो महीने के भीतर कर सकते हैं. एग्जिट डेट अपडेट करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ईपीएफओ ने ऑनलाइन ही घर बैठे इसे अपडेट करने की सुविधा शुरू की है.

मोबाइल आधार से लिंक होना जरूरी
नौकरी छोड़ने की तारीख यानी एग्जिट डेट अपडेट तभी की जा सकती है, जब आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक हो.

ये भी पढ़ें– SBI लाया नई स्‍पेशल एफडी स्‍कीम, मिलेगा तगड़ा ब्‍याज, ले सकेंगे लोन भी

ऐसा इसलिए है क्‍योंकि यह सुविधा आधार से जुड़े मोबाइल नंबर (Aadhar Linked Mobile) पर आए ओटीपी से मिलती है. साथ ही यह सुविधा वही लोग ले सकते हैं जिन्होंने अपना यूएएन एक्टिवेट किया है और यूएएन को आधार से लिंक कराया है. जो नंबर आधार से लिंक होगा, उसी पर ओटीपी आएगा, जिसे डालकर ईपीएफओ वेबसाइट को एक्‍ससे कर सकते हैं.

यह है एग्जिट डेट अपडेट करने का तरीका

सबसे पहले मेंबर सेवा पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉगिन करें

Manage  बटन पर क्लिक करें और Mark exit पर क्लिक करें

अब सेलेक्ट इंप्लॉयमेंट ड्रॉपडाउन में जाकर PF account number को सेलेक्ट करें.

Date of exit को दर्ज करें और JOB छोड़ने का कारण भी लिखें.

Request OTP पर क्लिक करें और आधार से लिंक मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें.

चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें और अपडेट पर क्लिक करें, फिर OK पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें– पैन कार्ड से भी मिल सकता है लोन, जानिए क्या है अप्लाई करने की प्रक्रिया

अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि आपने पिछली कंपनी से नौकरी छोड़ने की तारीख को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top