All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

EPFO Data: अगस्त में ईपीएफओ से 16.99 लाख नए मेंबर जुड़े, रोजगार को लेकर इससे क्या मिलते हैं संकेत?

EPFO Data: श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी पेरोल आंकड़ों में कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ से अगस्त के महीने में 16.99 लाख नेट मेबर्स जुड़े.

नई दिल्ली. रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अगस्त, 2023 में 16.99 लाख नेट मेंबर्स जोड़े. नियमित वेतन पर नौकरी पाने वालों के बारे में शुक्रवार को जारी पेरोल आंकड़ा में यह जानकारी दी गई. श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने एक बयान में कहा कि आंकड़ों की सालाना आधार पर तुलना करने पर अगस्त, 2022 के मुकाबले इस साल नेट मेंबर्स की संख्या में मामूली वृद्धि दिखती है.

महीने के दौरान 3,210 प्रतिष्ठानों ने अपना पहला ईसीआर जमा कर कर्मचारियों को ईपीएफओ की सोशल सिक्योरिटी योजना के दायरे में लाया है. आंकड़े बताते हैं कि अगस्त 2023 के दौरान लगभग 9.26 लाख नए सदस्यों ने एनरोल्ड किया है.

ये भी पढ़ें– Tanishq Jewellery के शोरूम पर कभी लटकने वाला था ताला, एक Idea से बदली दुनिया

18-25 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा
ईपीएफओ में शामिल होने वाले 18-25 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी कुल नए सदस्यों का 58.36 फीसदी है. यह बताता है कि पहली बार नौकरी पाने वाले ज्यादातर युवा बड़ी संख्या में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के वर्क फोर्स में शामिल हो रहे हैं. नियमित वेतन पर नौकरी पाने वालों का आंकड़ा दर्शाता है कि लगभग 11.88 लाख सदस्य जो बाहर चले गए थे, वे फिर से ईपीएफओ में शामिल हो गए. इस दर में सालाना आधार पर 10.13 फीसदी वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें– दिवाली पर आसमान पर हवाई किराया, पटना जाने से कहीं सस्‍ता है दुबई, बैंकॉक और काठमांडू जाना

पिछले 2 महीनों में EPFO से बाहर निकलने वाले मेंबर्स की संख्या में गिरावट
इन मेबर्स ने अपनी नौकरियां बदल लीं और ईपीएफओ के तहत आने वाले संस्थानों में फिर से शामिल हो गए. साथ ही इन्होंने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने के बजाय अपनी जमा राशि को ट्रांसफर करने का विकल्प चुना. आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि पिछले 2 महीनों में ईपीएफओ से बाहर निकलने वाले मेंबर्स में लगातार गिरावट आई है. आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 के दौरान शुद्ध रूप से लगभग 3.43 लाख महिला सदस्य ईपीएफओ से जुड़ीं. लगभग 2.44 लाख महिला सदस्य पहली बार सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आई हैं.

ये भी पढ़ें– सेव‍िंग्स अकाउंट वालों की लगी लॉटरी, इस बैंक ने पेश किया जीरो बैलेंस Go Savings अकाउंट, ग्राहकों को म‍िलेगा 7.5% तक ब्याज

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में सबसे अधिक मेंबर्स जुड़े
राज्यों के अनुसार विश्लेषण से पता चलता है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में सबसे अधिक नेट वृद्धि हुई. इन राज्यों में संयुक्त रूप से 9.96 लाख सदस्य अगस्त में बढ़े हैं, जो कुल नए सदस्यों का 58.64 फीसदी है. बयान में कहा गया कि आंकड़े अस्थायी है, क्योंकि आंकड़े एकत्रित करना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top