All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

6700 किलोमीटर और 15 राज्य… आज से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, पढ़ें पूरी डिटेल

कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी रविवार सुबह 11 बजे इंफाल पहुंचेंगे और खोंगजोम वॉर मेमोरियल जाएंगे. इसके बाद थोबल में एक सभा करेंगे और फिर राहुल गांधी के नेतृत्व में इस यात्रा की शुरुआत होगी. यात्रा को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाएंगे.

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से यानी कि 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी की नेतृत्व में ये यात्रा इंफाल से शुरू होकर 20 मार्च को पूरी होगी. इंफाल में इस यात्रा को लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. थौबल जिले के खांगजोम से इस यात्रा की शुरुआत होगी. इस दौरान राहुल गांधी जगह-जगह रुककर स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद जिस दिन यात्रा समाप्त होगी, उस दिन राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन की बैठक जारी, 14 पार्टियों के नेता शामिल, उद्धव-ममता ने बनाई दूरी

इंडिया गठबंधन के नेताओं को यात्रा में शामिल होने का न्योता
कांग्रेस के अनुसार राहुल गांधी रविवार सुबह 11 बजे इंफाल पहुंचेंगे और खोंगजोम वॉर मेमोरियल जाएंगे. इसके बाद थोबल में एक सभा करेंगे और फिर राहुल गांधी के नेतृत्व में इस यात्रा की शुरुआत होगी. यात्रा को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के नेता भी शामिल हो सकते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन के तमाम नेताओं को यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है.

ये भी पढ़ें– UP Politics: योगी सरकार के फैसले से गदगद हुए अखिलेश यादव, कहा- ‘देर आए, दुरुस्त आए’

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों से होकर गुजरेगी
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के कुल 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान 110 जिले, 100 लोकसभा सीट और 337 विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा. ये यात्रा कुल 6713 किलोमीटर की होगी. जिन 15 राज्यों से यह यात्रा गुजरेगी उसमें मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल है. महाराष्ट्र के मुंबई में इस यात्रा का समापन होगा.

ये भी पढ़ें– Bharat Jodo Yatra: लोकसभा चुनाव करीब देख यात्रा 2.0 में दिखेंगी प्रियंका गांधी, राहुल के लिए अलग प्लान?

‘यह एक वैचिरक यात्रा है’
बीते शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा एक वैचारिक लड़ाई है, जिसे कांग्रेस ने ध्रुवीकरण की राजनीति और सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अन्याय के खिलाफ शुरू किया. यह चुनावी यात्रा नहीं एक राजनीतिक दल की वैचारिक यात्रा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top