All for Joomla All for Webmasters
खेल

सिर्फ1 साल में टीम इंडिया ने उतारी डेढ़ दर्जन ओपनिंग जोड़ी, कौन होगा रोहित शर्मा का अगला जोड़ीदार

2022 से अब तक टीम इंडिया ने डेढ दर्जन ओपनिंग जोड़ी को आजमाया है. अफगानिस्तान के खिलाफ भी पहले मैच में नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी. कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा इसका पता नहीं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है. 2022 से अब तक टीम इंडिया ने डेढ दर्जन ओपनिंग जोड़ी को आजमाया है. अफगानिस्तान के खिलाफ भी पहले मैच में नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी. कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा इसका पता नहीं.

ये भी पढ़ें–  VIDEO: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बवाल, बाबर-अफरीदी में बातचीत बंद, जर्नलिस्ट ने खोल दी पोल

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम घर पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने 14 महीने बाद टी20 में वापसी की है. पहले मैच में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. पारी की दूसरी गेंद पर वह शर्मनाक तरीके से रन आउट होकर शून्य पर वापस लौटे. अब दूसरे मुकाबले में वह इस गलती को सुधारकर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. पहले मैच में शुभमन गिल ने उनके साथ पारी की शुरुआत की थी लेकिन दूसरे मैच के लिए इसमें बदलाव की संभावना है.

ये भी पढ़ें–  IND Vs AFG: अफगानिस्तान को पीट, गुरु राहुल द्रविड़ को बर्थडे गिफ्ट देगी टीम इंडिया

2022 से अब तक डेढ दर्जन ओपनिंग जोड़ी
साल 2022 में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला गया था. सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने नहीं उतरे. अफगानिस्तान के खिलाफ 2024 में उनकी वापसी हुई. पिछले 2 साल में भारत ने डेढ दर्जन मतलब 16 ओपनिंग जोड़ी से साथ उतर चुकी है. इस दौरान ईशान किशन, संजू सैमसन, रितुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल ओपनिंग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें IND vs AFG T20I: भारत अपने टॉप-5 बॉलर्स के बिना मैदान पर उतरेगा, कहीं टीम पर भारी ना पड़ जाए BCCI का प्रयोग!

रोहित शर्मा ने किस-किस के साथ की बनाई जोड़ी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले 2 सालों में 6 अलग अलग बल्लेबाजों के साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं. ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और शुभमन गिल के साथ टी20 में पारी की शुरुआत कर चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जायसवाल उनके नए जोड़ीदार हो सकते हैं. वैसे टी20 विश्व कप में कौन उनके साथ भारतीय पारी की शुरुआत करेगा इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top