All for Joomla All for Webmasters
वायरल

इंडिगो की फ्लाइट में देरी की घोषणा कर रहा था पायलट, तभी यात्री उठा और थप्पड़ मार दिया, वीडियो वायरल

इंडिगो की एक फ्लाइट का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में है। इस क्लिप में पीले रंग की जैकेट पहने शख्स फ्लाइट के स्टाफ को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पायलट फ्लाइट में देरी की घोषणा कर था कि तभी यात्री ने उसके थप्पड़ मार दिया।

सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। मामला इंडिगो की एक फ्लाइट का है। घटना रविवार की बताई जा रही है। फ्लाइट में देरी को लेकर पायलट घोषणा कर रहा था कि इसी दौरान एक शख्स अपनी सीट से उठकर उसे थप्पड़ जड़ देता है। यह फ्लाइट दिल्ली से गोवा के लिए रवाना होने वाली थी। लेकिन घने कोहरे के कारण उड़ान में देरी हुई। फ्लाइट की देरी से यात्री ऊब गए थे। फिलहाल, यात्री को अरेस्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें– Ram Stotra: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें जटायु कृत इस स्तोत्र का पाठ, सभी संकटों से मिलेगी निजात

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने कहा है कि यात्री के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्लाइट के अंदर पायलट और क्रू के अन्य सदस्य खड़े हैं और अनाउंसमेंट कर रहे हैं। ठीक उसी वक्त पीले रंग की जैकेट पहने एक शख्स अपनी सीट से उठकर पायलट पर अटैक कर देता है। इस घटना के बाद फ्लाइट में हंगामा मच जाता है। वीडियो में आपको एयरहोस्टेस भी चिल्लाते दिखेंगी। जबकि पायलट हमले के बाद अपने कैबिन में चला जाता है।

जमकर हुआ हंगामा

पायलट को थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान साहिल कटारिया के तौर पर हुई है। इंडिगो उसे नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकती है। इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 323, 341 व 290 और एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत केस दर्ज करवाया गया है!

ये भी पढ़ें- Importance of bhog: भगवान होते हैं प्रिय भोग से जल्दी प्रसन्न, जानें कौन से देवी-देवताओं को लगाना चाहिए किस चीज का भोग

भड़क गए लोग

वीडियो में कुछ लोग कह रहे हैं कि चलाना चलाओ, नहीं चलाना है तो मत चलाओ, खोलो गेट। हम यहां कितनी देर से बैठे हुए हैं। इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग जमकर पायलट को थप्पड़ मारने वाले शख्स की क्लास लगा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- चिढ़ने का मतलब यह नहीं होता कि आप शारीरिक रूप से क्रू को क्षति पहुंचाएं।

ये भी पढ़ें-Mangalwar Ke Upay: कर्ज से मुक्ति दिला सकते हैं मंगलवार के ये अचूक उपाय, हर समस्या होगी दूर

एक और शख्स ने लिखा है- उम्मीद है कि उसे गिरफ्तार किया गया होगा। यह घटना काफी डरावना है। बहरहाल आपकी इस मामले पर क्या कहना है? अपनी राय जरूर कंमेंट करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top