All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Mangalwar Ke Upay: कर्ज से मुक्ति दिला सकते हैं मंगलवार के ये अचूक उपाय, हर समस्या होगी दूर

Mangalwar Ke Upay: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन उनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है. हनुमान अपने जिस भक्त से प्रसन्न होते हैं उसके ​जीवन में आ रहे सभी संकटों को चुटकियों में दूर कर देते हैं इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है. यदि कोई व्यक्ति जीवन में बार-बार असफलता व धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है तो उसे मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजन अवश्य करना चाहिए. साथ ही इस दिन किए गए कुछ उपाय भी आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन अपनाए जाने वाले अचूक उपायों के बारे में.

मंगलवार के अचूक उपाय

अगर कोई कर्ज में डूबा हुआ है और लाख कोशिशों के बाद भी कर्ज से छुटकारा नहीं मिल पा रहा तो मेहनत के साथ ही कुछ उपाय भी अपनाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं. फिर वहीं बैठकर हुनमान चालीसा का पाठ करें. इसके साथ ही ​हनुमाष्टक का पाठ करना और भी लाभदायक होगा. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान अपने भक्त को सही रास्ता दिखाते हैं और उसके रास्ते में आने वाले सभी संकटों को हर लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Indian Railways Apprentice 2023: रेलवे में निकली 1104 पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम डायरेक्ट जॉइनिंग; ऐसे करना है आवेदन

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन करें और ‘ओम हनुमते नमः’ मंत्र का जाप 108 बार करें. इसके साथ मंगलवार का व्रत रखने से भी हनुमान जी की विशेष कृपा भक्त पर होती है.

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि कर्ज से मुक्ति पाने के लिए नारियल बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है. मंगलवार के दिन एक नारियल लें और उसे अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर हनुमान जी के मंदिर में रख आएं. इससे आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा और धन वृद्धि होगी.

जो व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं और मनचा​ही नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए भी मंगलवार को किया गया एक उपाय बेहद ही फलदायी साबित होगा. ऐसे लोगों को मंगलवार के दिन चावल और दही का भोग हनुमान जी को लगाना चाहिए. इसके बाद बचा हुआ भोग स्वंय ग्रहण करना चाहिए. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

ये भी पढ़ें- IndiGo ने पैसेंजर्स को दी बड़ी राहत, टिकट बुकिंग को आसान बनाएगा नया 6Eskai चैटबॉट, जानें कैसे करेगा काम

मंगलवार के दिन हनुमान जी मंदिर में जाकर उनके समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उस दीपक में काली उड़द की दाल के कुछ दाने डालें. मान्यता है कि मंगलवार के दिन किया गया यह उपाय आपके सभी बिगड़े काम बना देगा.

यदि कोई व्यक्ति शनि दोष से पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक विशेष उपाय करना चाहिए. इस दिन काली उड़द, एक सिक्का और कोयला लेकर उसे एक पोटली में बांध दें. फिर इस पोटली को अपने सिर के चारों ओर घुमाकर बहते पानी में प्रववाहित कर दें.

ये भी पढ़ें- ऐसी पांच तरह की इनकम जो टैक्स फ्री होती है, जानें- क्या हैं इनकम टैक्स के Rules?

दुखों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लें और उन्हें पानी से साफ कर लें. इसके बाद पत्ते पर चंदन और कुमकुम से श्रीराम लिखें. इसके बाद इन पत्तों को माला बनाकर हनुमान जी को पहना दें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top