All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

8.35% ब्याज, प्रोसेसिंग चार्ज में छूट, सरकारी बैंक ने बढ़ाई अपनी इस खास लोन स्कीम की अवधि

bank

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फेस्टिव ऑफर को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. इसमें गृह लक्ष्मी योजना और सेंट बिजनेस स्कीम शामिल है.

ये भी पढ़ें– Mukesh Ambani New Deal: अब भारत से बाहर फैलेगा जियो का कारोबार, श्रीलंका की सरकारी टेलीकॉम कंपनी पर अंबानी की नजरें

नई दिल्ली. सरकारी बैंक से कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए एक राहत की खबर है. लोन पर कम ब्याज, प्रोसेसिंग चार्ज में छूट और अन्य आकर्षक ऑफर की अवधि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ा दी है. इस सरकारी बैंक ने अपने फेस्टिव ऑफर को अगले 3 महीने यानी 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. इससे पहले यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक के लिए था.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक (रिटेल एसेट) विवेक कुमार ने कहा कि बैंक इस अवधि में ग्राहकों के लिए कम ब्याज दर, ‘प्रोसेसिंग’ शुल्क में छूट और अन्य सुविधाएं दे रहा है. वहीं गृह लक्ष्मी योजना और सेंट बिजनेस स्कीम पूरे उद्योग में सबसे कम ब्याज दर की पेशकश कर रही है, जो 8.35 प्रतिशत से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें– Microsoft करने वाला है Windows 11 में बदलाव, कर रहा टेस्टिंग

पिछले हफ्ते बैंक ने दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ एक मीटिंग भी की थी. इसमें लगभग 150 डायरेक्ट सेल्स एजेंट और इलाके के 50 प्रसिद्ध बिल्डर शामिल हुए थे. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर उत्पादों पर ब्याज दरें चरम पर हैं और आगे बढ़ोतरी की संभावना नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top