All for Joomla All for Webmasters
वित्त

BoB360: इस सरकारी बैंक में खाता रखने वालों की बल्ले-बल्ले, सिर्फ 360 दिन के लिए लगाएं पैसा, मिलेगा 7.60% ब्याज

bank-of-baroda

BoB360: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को एक नई जमा योजना की घोषणा की. इस स्पेशल एफडी में निवेशकों को 7.1 फीसदी से 7.6 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. ये एफडी 360 दिनों की है.

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने नई स्पेशल एफडी स्कीम ‘बीओबी360’ (BoB360) लॉन्च की है.

ये भी पढ़ें– महिलाओं को वित्त मंत्री से मिलेगा टैक्स छूट का गिफ्ट! बजट 2024 में NPS पर हो सकता है फैसला, अर्थशास्त्री का दावा

बैंक के मौजूदा और नए ग्राहक BoB360 जमा योजना को किसी भी शाखा में ऑनलाइन या मोबाइल ऐप की मदद से खोल सकते हैं. ये स्पेशल एफडी दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर हैं. ये नई स्कीम 15 जनवरी, 2024 से लागू हो चुकी है. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 29 दिसंबर, 2023 को कुछ एफडी पर ब्याज बढ़ाया था.

BoB360 स्कीम में मिलेगा 7.6 फीसदी तक ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल एफडी स्कीम BoB360 में सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 7.10 फीसदी और 7.60 फीसदी ब्याज दर से स्पेशल एफडी ऑफर की है. ये एफडी 360 दिनों की है. इस एफडी में न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं. इस योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds Power of SIP: सिर्फ 500 रुपए से शुरू करें निवेश, 25 सालों में इकट्ठे हो जाएंगे 21 लाख से भी ज्‍यादा

आम ग्राहकों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की FD दरें
7 दिन से 14 दिन – 4.25 फीसदी
15 दिन से 45 दिन – 4.50 फीसदी
46 दिन से 90 दिन – 5.50 फीसदी
91 दिन से 180 दिन – 5.60 फीसदी
181 दिन से 210 दिन – 5.75 फीसदी
211 दिन से 270 दिन – 6.15 फीसदी
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – 6.25 फीसदी

ये भी पढ़ें– बदली है नौकरी तो EPF खाते में जरूर अपडेट करें एग्जिट डेट, जान लें तरीका
1 साल – 6.85 फीसदी
1 साल से 400 दिन से अधिक – 6.75 फीसदी
400 दिन से अधिक और 2 साल तक – 6.75 फीसदी
2 साल से अधिक और 3 साल तक – 7.25 फीसदी
3 साल से अधिक और 5 साल तक – 6.50 फीसदी
5 साल से अधिक से 10 साल तक – 6.50 फीसदी
10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) – 6.25 फीसदी
399 दिन (बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम) – 7.16 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top