अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन के पहले ही यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े इनामी आतंकी को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मॉड्यूल के 8 संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें– : Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन, Ghaziabad रोडवेज बसों में बजेंगे राम भजन
लखनऊ. आतंकी संगठन ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े इनामी आतंकी को यूपी ATS ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान 25 हजार के इनामी आतंकी फैजान बख्तियार के रूप में हुई है. इस मॉड्यूल के अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. फैजान ने प्रयागराज के रिजवान अशरफ के जरिए आईएसआईएस की बैयत (शपथ) ली थी.
सूत्रों ने बताया कि फैजान ने अपने कुछ साथियों के साथ अलीगढ़ का आईएसआईएस मॉड्यूल तैयार किया था. ये सभी आरोपी आईएसआईएस की शपथ ले चुके हैं. हालांकि इन सबको एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है. ये मॉड्यूल बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार था. फैजान बख्तियार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मास्टर इन सोशल वर्क कर रहा था. एटीएस जल्द ही फैजान को कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें– :UP: 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी, नहीं बिकेगी शराब, सीएम योगी ने दिए निर्देश
नवंबर में अब्दुल्ला को किया था अरेस्ट, ISIS के कई दस्तावेज हुए थे बरामद
इससे पहले नवंबर में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पेट्रोकैमिकल में बीटेक करने वाले अब्दुल्ला अर्सलान को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस का दावा है कि अर्सलान आईएसआईएस संगठन से जुड़ा है और वह यहां जिहाद के लिए फ़ौज खड़ा कर रहा था. यूपी एटीएस का दावा है कि अब्दुल्ला अर्सलान के कमरे से कई ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं जो उसे सीधे-सीधे आतंकी ठहराने का काम करते हैं. अब्दुल्ला अर्सलान के पास से यूपी एटीएस ने एक पेन ड्राइव, मोबाइल सहित कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की है जो आईएसआईएस संगठन से जुड़े होने का संकेत देती है.
ये भी पढ़ें– एयरटेल पर नियमों के उल्लंघन को लेकर लगा जुर्माना, बिहार से जुड़ा है मामला
आतंकी संगठन से जुड़ा माज बिन भी हुआ था गिरफ्तार
वहीं एटीएस ने दूसरे आईएसआईएस संगठन से जुड़े माज बिन तारीख पुत्र मोहम्मद तारिक निवासी थाना क्वार्सी फोर्थ फ्लोर अल अब्राहम अपार्टमेंट मंजूरगढ़ी अलीगढ़ को भी गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक आईफोन, एक पेन ड्राइव, एक एंड्रॉयड फोन और अन्य चीज बरामद की गई है. यूपी एटीएस का दावा है कि दोनों पकड़े गए आईएसआईएस संगठन से जुड़े हुए हैं और उनके पास से तमाम ऐसी सामग्री बरामद की गई है जो आतंकवादी साबित करती है.