रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी में कंपनी 102 kWh की पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर रही है. अपने पॉवरफुल इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के बदौलत स्पेक्टर ईवी केवल 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
नई दिल्ली. रोल्स-रॉयस 19 जनवरी, 2024 को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर ईवी (Rolls Royce Spectre EV) को लॉन्च करने के लिए तैयार है. बता दें कि कंपनी ने स्पेक्टर की पहली यूनिट की डिलीवरी दिसंबर 2023 में चेन्नई में की थी. जानकारी के मुताबिक, स्पेक्टर ईवी की अनुमानित कीमत 7-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
ये भी पढ़ें– Maruti Suzuki अपनी इन कारों पर दे रही है 45 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं डील का फायदा
रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी में कंपनी 102 kWh की पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर रही है. इस इलेक्ट्रिक कार में लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर 430 kW का पॉवर और 900 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. अपने पॉवरफुल इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के बदौलत स्पेक्टर ईवी केवल 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं फुल चार्ज पर इसकी रेंज 520 किलोमीटर होगी.
स्पेक्टर ईवी में स्पेक्टर स्टैंडर्ड मॉडल के कई डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. कंपनी इसमें बड़ा फ्रंट गिल दे रही है जो रोल्स रॉयस की किस भी कार से बड़ा होगा. यह ग्रिल एलईडी एलुमिनेशन फीचर के साथ आता है.
ये भी पढ़ें– ऑटो बाजार में लॉन्च हुई नई Jawa 350; अपडेटेड पावर के साथ मिलेगा ज्यादा टॉर्क, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
रोल्स राॅयस स्पेक्टर.
स्पेक्टर ईवी में स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन, एलईडी लाइटिंग के साथ सिग्नेचर पैंथियन ग्रिल और आगे स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी एंब्लेम दिया गया है. इस कार में 23 इंच के अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफ और वर्टीकल एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं. स्पेक्टर ईवी के इंटीरियर में बेस्पोक डिजाइन के कई एलिमेंट देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें– ये हैं सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कारें, कीमत 8 लाख से शुरू; आखिरी वाली की रेंज 400km से ज्यादा
रोल्स-रॉयस स्पेक्टर को ब्रांड के ऑल-एल्युमीनियम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी भी कहा जाता है. यह कार फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और यात्रियों के लिए अलग डिस्प्ले स्क्रीन ऑफर करती है. स्पेक्टर ईवी का कर्ब वजन लगभग 3000 किलोग्राम है.