All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

ऑटो बाजार में लॉन्च हुई नई Jawa 350; अपडेटेड पावर के साथ मिलेगा ज्यादा टॉर्क, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Jawa 350 Launched in India: कंपनी ने आज Jawa 350 को नए अवतार के साथ लॉन्च कर दिया है. ये बाइक Royal Enfield Classic 350 को कड़ी टक्कर देगी. ये दोनों ही बाइक 350 सीसी सेगमेंट में आती हैं.

Jawa 350 Launched in India: बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को कड़ी टक्कर देने के लिए Jawa Yezdi Motorcycles ने अपनी एक खास और नई बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने आज Jawa 350 को नए अवतार के साथ लॉन्च कर दिया है. ये बाइक Royal Enfield Classic 350 को कड़ी टक्कर देगी. ये दोनों ही बाइक 350 सीसी सेगमेंट में आती हैं. Jawa ने अपनी नई बाइक में कुछ खास फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने बाइक में अपडेटेड चेसिस, पावर और टॉर्क को भी जारी किया है. कंपनी ने इस बाइक को तीन नए कलर के साथ लॉन्च किया है. 

ये भी पढ़ें– Maruti Suzuki अपनी इन कारों पर दे रही है 45 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं डील का फायदा

इन 3 कलर में मिलेगी Jawa 350

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये बाइक Maroon, Black और Mystique Orange कलर में मिलेगी. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक मे 178 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. कंपनी ने फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm के डिस्क ब्रेक दिए हैं. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS दिया गया है. 

ये भी पढ़ें– नई 2024 MG Astor लॉन्च, 9.98 लाख रुपये से शुरू कीमत; क्रेटा-सेल्टोस से सस्ती

ये भी पढ़ें– सिर्फ 7.99 लाख रुपये से शुरू नई 2024 Kia Sonet, ब्रेजा और नेक्सन से सस्ती!

Jawa 350 में मिलेगा ये पावर इंजन

कंपनी ने इस बाइक में 334 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 7000 rpm पर 16.6 kw की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. इसके अलावा ये इंजन 28.1 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. इसके अलावा बाइक में ट्विन एग्जॉस्ट मिलता है. 

दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बाइक का वजन 194 किलोग्राम है. इसके अलावा बाइक में 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है. इस बाइक में कंपनी ने असिस्ट्स और स्लिप क्लच दिया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top