All for Joomla All for Webmasters
वित्त

इस स्‍कीम पर आया लेडिज का दिल, 18 लाख ने लगाया पैसा, क्‍यों हुई इतनी पापुलर?

Mahila Samman Saving Certificate- महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में दो साल तक पैसा लगाना होता है. दो साल बाद ब्‍याज के साथ मूलधन वापस मिल जाता है. इस स्‍कीम पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें– बस आखिरी 13 दिन और… केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी साल की पहली गुड न्यूज! 51% पहुंचेगा DA? जानें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्‍ली. पिछले साल एक अप्रैल को लॉन्‍च हुई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (MSSC) महिलाओं को खूब भा रही है. अक्‍टूबर, 2023 तक इस योजना के तहत 18 लाख से ज्‍यादा खाते खोले जा चुके थे. इन खातों में महिलाओं ने 11 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि एमएसएससी खूब हिट हो रही है. इस योजना में दो साल के लिए पैसा लगा सकते हैं. कम से कम 1,000 रुपये से यह खाता खुलवाया जा सकता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में 7.5 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम एक छोटी बचत योजना है, जिसमें महिलाएं 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं. इस स्कीम में जमा राशि पर 7.50 फीसदी का ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर मिलता है. योजना का मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का है. इस स्कीम के तहत आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा मिलती है. आप एक साल के बाद भी खाते से पैसे निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds: SIP के ये 4 बड़े फायदे, लेकिन अगर कीं ये गलतियां तो झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान

कौन खुलवा सकता है खाता
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत कोई भी महिला खाता खुलवा सकती है. 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए उनके माता-पिता यह खाता खोल सकते हैं. खाता खोलते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा. इसके साथ ही आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलर फोटो आदि जैसे केवाईसी डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी. इस खाते को आप पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में खुलवा सकते हैं.

महिला सेविंग सर्टिफिकेट खाते से एक साल के बाद निकासी की जा सकती है. 1 साल पूरा होने के बाद जमा किए गए पैसे का 40 फीसदी तक निकाल सकते हैं. यदि खाताधारक गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो खाता खोलने के छह महीने बाद महिला सम्मान बचत पत्र योजना खाता बंद किया जा सकता है. इस स्थिति में ब्याज दर 2 प्रतिशत कम करके पैसा वापस कर दिया जाता है. यानी ब्‍याज 7.5 फीसदी की बजाय 5.5 फीसदी की दर से ही मिलता है.

ये भी पढ़ें– पैसा लगाने से पहले: टैक्स बचाने और बेहतर रिटर्न के लिए बेस्‍ट हैं ये 5 ऑप्शन

100000 रुपये लगाने पर मिलेंगे 58,011 रुपए
महिला सम्मान बचत पत्र योजना में अगर आप 1 लाख रुपये निवेश करती हैं तो 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से दो साल बाद आपको रकम पर 16,022 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह दो साल बाद आपको कुल 1,16022 रुपए मिलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top