All for Joomla All for Webmasters
वित्त

बस आखिरी 13 दिन और… केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी साल की पहली गुड न्यूज! 51% पहुंचेगा DA? जानें लेटेस्ट अपडेट

Money

7th pay commission, DA Hike Updates: ये कन्फर्म हो चुका है कि कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल जाएगा. लेकिन, अभी 51 फीसदी मिलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, दिसंबर AICPI इंडेक्स के नंबर्स अभी बाकी है.

7th pay commission, DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाले 13 दिन जबरदस्त गुजरने वाले हैं. कर्मचारियों को 31 जनवरी का इंतजार रहेगा. इस दिन कर्मचारियों को साल 2024 की पहली गुड न्यूज मिलेगी. महंगाई भत्ते (DA) का नया आंकड़ा जारी होगा. इसके बाद जनवरी 2024 से कितना महंगाई भत्ता (Dearness allowance) कर्मचारियों को मिलेगा, इस पर मुहर लग जाएगी. अच्छी खबर ये है कि महंगाई भत्ता 50 फीसदी मिलना लगभग तय है. क्योंकि, पिछले आंकड़े तक ही महंगाई भत्ता (DA) इसके करीब पहुंच चुका है. रिटेल (CPI) और थोक महंगाई दर (WPI) में जबरदस्त उछाल से इशारा मिल चुका है कि महंगाई भत्ते के आंकड़े में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें– पैसा लगाने से पहले: टैक्स बचाने और बेहतर रिटर्न के लिए बेस्‍ट हैं ये 5 ऑप्शन

दिसंबर AICPI का करना होगा इंतजार

ये कन्फर्म हो चुका है कि कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल जाएगा. लेकिन, अभी 51 फीसदी मिलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, दिसंबर AICPI इंडेक्स के नंबर्स अभी बाकी है. अगर इंडेक्स में तेज उछाल आता है तो जनवरी में महंगाई भत्ता (da hike in jan 2024) ये 50.52 अंकों तक पहुंच सकता है. ऐसी स्थिति में महंगाई भत्ता 51 फीसदी भी हो सकता है. लेकिन, मौजूदा ट्रेंड्स को देखें तो 50 फीसदी कन्फर्म हो चुका है. इसमें 4 फीसदी का इजाफा होना लगभग तय है. 31 जनवरी तक इंतजार करने पर ही तस्वीर साफ होगी.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds: SIP के ये 4 बड़े फायदे, लेकिन अगर कीं ये गलतियां तो झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान

नवंबर में भी आया था उछाल

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को कैलकुलेट करने वाला आंकड़ा आ गया है. AICPI इंडेक्स के नवंबर 2023 के नंबर्स जारी हो गए हैं. इंडेक्स 0.7 प्वाइंट का उछाल देखने को मिला है. कुल महंगाई भत्ते का स्कोर 0.60 फीसदी बढ़कर 49.68 फीसदी पहुंच गया है. इस नंबर से इतना कन्फर्म है कि आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. लेकिन, एक्सपर्ट्स इस बात से भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि अभी एक उछाल बाकी है. रिटेल और थोक महंगाई अपने उच्चतम स्तरों पर हैं. अगर AICPI भी तेज उछाल दिखाता है तो इसमें 5 फीसदी के इजाफे से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें– Bank Loan Rates: जनवरी महीने में कई बैंकों ने महंगे किए लोन, यहां जानिए क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

AICPI Index में क्या आया बदलाव?


50 फीसदी के बाद 0 होगा DA

जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा. लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा. इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगा. 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 50 फीसदी का 9000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. 

महंगाई भत्ता कब किया जाता है शून्य?

जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है कर्मचारियों को मिलने वाले DA को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है. जानकारों का कहना है कि यूं तो नियम कर्मचारियों को मिलने वाले शत-प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. वित्तीय स्थिति आड़े आती है. हालांकि, साल 2016 में ऐसा किया गया. उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत DA मिल रहा था. पूरा डीए मूल वेतन में मर्ज दिया गया था. इसलिए छटे वेतनमान का गुणांक 1.87 था. तब नया वेतन बैंड और नया ग्रेड वेतन भी बनाया गया था. लेकिन, इसे देने में तीन साल लग थे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top