All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Credit Card से जुड़ी ये 5 बातें समझ लेंगे, तो न कर्ज के जाल में फंसेंगे और न क्रेडिट स्‍कोर खराब होगा

credit_card

आज के समय में क्रेडिट कार्ड लोगों की जरूरत की चीज बन गया है. इसकी वजह है कि क्रेडिट कार्ड काफी सुविधाजनक होता है. अगर आपकी जेब में पैसे न हों और आपको किसी सामान को खरीदने की जरूरत हो, तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं और ग्रेस पीरियड में रकम को बिना ब्‍याज के लौटा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– असम-महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, राजस्थान समेत इन राज्यों व शहरों में बढ़ी कीमतें, जानिए ताजा रेट

लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय रहते नहीं चुका पाते तो ये आपके लिए मुश्किल भी खड़ी कर सकता है. ऐसे में आपको रकम पर अच्‍छा खासा ब्‍याज चुकाना होगा. कई बार इस चक्‍कर में लोग कर्ज के जाल में उलझ जाते हैं. बिल को न चुकाने से क्रेडिट स्‍कोर भी खराब होता है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं तो पहले कुछ बातों को अच्‍छे से समझ लें. अगर आप इसका समझदारी से इस्‍तेमाल करेंगे तो न आप कर्ज के जाल में उलझेंगे और न ही आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब होगा.

ऑफर्स या डिस्‍काउंट के चक्‍कर में न लें क्रेडिट कार्ड

आपको क्रेडिट कार्ड की कितनी जरूरत है, पहले इसे समझें, उसके बाद ही क्रेडिट कार्ड लें. सिर्फ दूसरों की तमाम बातें सुनकर या ऑफर्स और डिस्‍काउंट के बारे में सुनकर इसे न लें. इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि क्रेडिट कार्ड से किया गया खर्च कर्ज ही होता है. अगर आप कर्ज समय से नहीं चुका पाए तो अपने लिए ही मुश्किल बढ़ा लेंगे.

एक से ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड लेने से बचें

अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है और उससे काम चल रहा है, तो दूसरे क्रेडिट कार्ड लेकर आप अपने लिए ही मुश्किल बढ़ाएंगे क्‍योंकि क्रेडिट कार्ड के होने से कई बार फिजूल खर्च भी बढ़ता है. एक से ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड होने पर कई बार खर्च किए गए अमाउंट की भरपाई समय से कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कर्ज में उलझने की आशंका बन जाती है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ तमाम अन्‍य खर्च भी जुड़े होते हैं.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती

एक से ज्‍यादा कार्ड रखने पर आपको फिजूल में वो खर्च भी देने पड़ते हैं.

30 प्रतिशत से ज्‍यादा खर्च न करें

हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है. ये लिमिट हजारों से लेकर लाखों तक की हो सकती है. आपको कभी भी लिमिट से ज्‍यादा खर्च नहीं करना चाहिए. ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट का मानना है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत तक ही खर्च करना चाहिए. अगर आप इससे ज्‍यादा खर्च कर रहे हैं तो आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्‍यो पर फर्क पड़ता है. जितना ज्यादा आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे उतना ज्यादा आपका CUR होगा. इससे ये संकेत मिलता है कि आपकी क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता बहुत ज्‍यादा है. ऐसे में आपका क्रेडिट स्‍कोर प्रभावित होता है. अच्छे क्रेडिट स्कोर लिए हमेशा सलाह दी जाती है कि क्रेडिट उपयोग रेश्‍यो 30 फीसदी से ज्‍यादा नहीं रखना चाहिए.

अचानक कार्ड क्लोज करवा देना

कई बार लोग दो कार्ड होने पर एक कार्ड अचानक से बंद करा देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है क्‍योंकि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पहले दो कार्डों में बंटा था, लेकिन एक कार्ड बंद होने के बाद वो एक ही में होगा. ऊंचा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें.

ये भी पढ़ें–  Flight डिले या कैंसिल होने पर मिलेंगे 2 लाख रुपये, जानिए कैसे travel insurance करेगा आपकी मदद

कभी कैश निकालने की गलती न करें

मुश्किल समय में आप क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकाल सकते हैं. आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचना चाहिए क्‍योंकि इसके लिए आपको अच्‍छा खासा चार्ज देना पड़ता है. इसके अलावा कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top