All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IndusInd बैंक के नए Samman RuPay क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट?

IndusInd बैंक सरकारी कर्मचारियों के लिए सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह कार्ड खासकरके गवर्नेंट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें– गलती से खो गया है आपका Birth Certificate ? जानें कैसे घर बैठे मंगवा सकते हैं डुप्लिकेट कॉपी

Samman RuPay Credit Card: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से, इंडसइंड बैंक ने हाल ही में ‘इंडसइंड बैंक सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है. बैंक की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि स्पेशल तौर पर यह कार्ड गवर्नमेंट सेक्टर के कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.

क्रेडिट कार्ड UPI-एनेबल है, जिससे यूजर आसानी से स्कैन कर सकते हैं और लेनदेन के लिए पेमेंट कर सकते हैं. बैंक ने बताया कि कार्डधारक प्रत्येक स्टेटमेंट साइकिल में 200 रुपये तक के सभी रीटेल खर्चों पर 1% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक असाधारण सुविधा में बुकमायशो प्लेटफॉर्म के माध्यम से हर छह महीने में 200 रुपये तक मूल्य की एक मानार्थ मूवी टिकट शामिल है.

इसके अतिरिक्त, यूजर 5,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए रेलवे सेस पर 1% की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड कोई नकद अग्रिम शुल्क नहीं लगाता है.

बैंक ने यह बताया है कि कार्डधारक नए लॉन्च किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल चार्ज पर 1% की छूट प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– PM Vishwamarma Scheme: सस्ते ब्याज पर 3 लाख रुपये तक के लोन का इंतजाम, बड़े काम की है ये सरकारी स्कीम

इंडसइंड बैंक ने कार्डधारकों को खोए हुए सामान, सामान मिलने में देरी होने पर, पासपोर्ट के खोने, खोए हुए टिकट और छूटे हुए कनेक्शन सहित अलग-अलग मकसद के लिए यात्रा बीमा कवर प्रदान करने के लिए द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है.

‘इंडसइंड बैंक सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड’ पर UPI का इस्तेमाल कैसे करें?

UPI ऐप (BHIM, PhonePe, Paytm, Google Pay) खोलें और ‘क्रेडिट कार्ड/लिंक क्रेडिट कार्ड जोड़ें’ चुनें.

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंक (इंडसइंड बैंक) चुनें.

इंडसइंड बैंक सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड का चयन करें.

यूपीआई पिन जेनरेट करें.

सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान करना

व्यापारी का QR कोड स्कैन करें या व्यापारी की UPI आईडी दर्ज करें.

भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें या स्वतः प्राप्त राशि का भुगतान करें.

ये भी पढ़ें– Tips to Become Rich: 5 आदतें जो पूरा नहीं होने देतीं अमीर होने का सपना, Gen Z सबसे ज्‍यादा करते हैं ये गलतियां

भुगतान विकल्पों की सूची से सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड चुनें.

क्रेडिट कार्ड का यूपीआई पिन दर्ज करें और पुष्टि पर क्लिक करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top