All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPOs: आज ही पैसों का कर लें बंदोबस्त, कल खुलने जा रहा इस कंपनी का आईपीओ, फिक्स हुआ प्राइस बैंड

IPO

नई दिल्ली: अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो कल आपके पास कमाई का मौका है। बाजार में कल एक और कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। नए साल में भी एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। अभी पिछले दिनों आए कुछ आईपीओ में निवेशकों की बंपर कमाई हुई है। कल यानी 19 जनवरी को ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड (Epack Durable Ltd) का आईपीओ खुलने जा रहा है।

ये भी पढ़ेंNavratna Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 80% का दमदार रिटर्न; गुरुवार को स्टॉक पर रखें नजर

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का कुल 640.05 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। यहां हम आपको इस आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो। आईए आपको बताते हैं कल खुलने जा रहे ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के आईपीओ के बारे में।

कितना है प्राइस बैंड

ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड (Epack Durable Ltd) ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 218 रुपये से लेकर 230 रुपये के बीच है। ऐसे में रिटेल निवेशक एक बार में कम से कम 65 शेयरों का लॉट खरीद सकते हैं। वहीं अधिकतम सीमा 13 लॉट यानी 845 शेयरों का तय किया गया है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में 14,950 रुपये से लेकर अधिकतम 1,94,350 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– 19 जनवरी को ओपन होगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, चेक करें GMP

इश्यू में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा तय किया गया है। कंपनी की ओर से आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल विनिर्माण सुविधाओं के विस्तार के लिए और लोन चुकाने के लिए 80 करोड़ रुपये और बाकी रकम का इस्तेमाल आगे चलकर जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

नए इक्विटी शेयर जारी होंगे

कंपनी के मुताबिक, आईपीओ 19 जनवरी को खुलेगा और 23 जनवरी को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशक इस आईपीओ में 18 जनवरी को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 1.3 करोड़ इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और ओएफएस के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स 1.04 करोड़ इक्विटी शेयर्स की बिक्री करेंगे।

ये भी पढ़ें– Medi Assist Healthcare IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? फटाफट ऐसे करें चेक

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी रिजर्व रखे गए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top