All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: पैसों का कर लें बंदोबस्त, आ गई कमाई की बारी, अगले हफ्ते खुलेंगे 4 आईपीओ

IPO

Upcoming IPO: अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास 4 कंपनियों में पैसा लगाने का मौका है. आइए जानते हैं कि किस कंपनी का आईपीओ जल्द ही आपको कमाई का मौका देने वाला है.

नई दिल्‍ली. अगर आप आईपीओ (IPO) के जरिए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कई कंपनियों में पैसा लगाने का मौका है. कल यानी सोमवार, 8 जनवरी से शुरू हो रहे सप्‍ताह में आईपीओ मार्केट में जबरदस्‍त हलचल रहेगी. इस सप्‍ताह 4 नए आईपीओ लॉन्‍च होंगे और पैसा लगाने का मौका निवेशकों को मिल सकता है. इसके अलावा एक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग भी बाजार में होगी. कौशल्या लॉजिस्टिक्स (Kaushalya Logistics) 8 जनवरी को एनएसई इमर्ज पर अपने इक्विटी शेयर लिस्ट करेगी और इसका इश्यू प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर है.

ये भी पढ़ें– 700 करोड़ रुपये का आने जा रहा है IPO! कंपनी ने सेबी के पास किया अप्लाई

अगले हफ्ते Jyoti CNC Automation, Australian Premium Solar, IBL Finance और New Swan Multitech के आईपीओ खुलेंगे. ये कंपनियां कुल मिलाकर करीब 1100 करोड़ रुपये का फंड जुटाएंगी.

Jyoti CNC Automation IPO
राजकोट स्थित मेटल-कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन निर्माता ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा और 11 जनवरी को बंद हो जाएगा. यह मौजूदा कैलेंडर ईयर में मेनबोर्ड सेगमेंट में पहला आईपीओ है. कंपनी ने इसके लिए 315-331 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने का है.

ये भी पढ़ें– अब सस्ते में मिलेगा मैगी वाली कंपनी का शेयर, ये हैं देश के 5 सबसे महंगे स्टॉक्स

IBL Finance IPO
फिनटेक-बेस्ड फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म आईबीएल फाइनेंस का इश्यू एसएमई सेगमेंट के तहत इस साल का पहला आईपीओ होगा. इसके जरिए कंपनी 33.4 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह आईपीओ भी 9 जनवरी को खुलेगा और 11 जनवरी को बंद हो जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 51 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

New Swan Multitech IPO
प्रिसीजन-इंजीनियर्ड कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी न्यू स्वान मल्टीटेक का इश्यू साइज 33.11 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ भी 11 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद हो जाएगा. कंपनी ने  62-66 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

ये भी पढ़ें– 9 तारीख को खुलेगा साल का पहला IPO, कितना है प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं कैसे संकेत? जानिए

Australian Premium Solar IPO
मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी आस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ के जरिए 28 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह आईपीओ 11 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा. इस इश्यू के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 51-54 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी एक्सचेंज से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए आईपीओ या शेयरों में निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह अवश्य लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए NEWS18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top