22 january Holiday list: 22 जनवरी पूरे देश के लिए अहम है. इस दिन राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होना है. इस दिन को खास बनाने के लिए लोग कुछ ना कुछ कर रहे हैं. वहीं इस दिन के लिए देश की प्रमुख संस्थाओं ने भी कुछ फैसले लिए हैं. जैसे इस दिन शेयर बाजार के दो स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे, RBI और उसके तमाम रीजनल ऑफिस में आधे दिन तक काम नहीं होगा. शराब की दुकानें भी बंद रहेगी आदि.. चलिए आपको बताते हैं कि 22 जनवरी को क्या—क्या बंद होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें– LIC Jeevan Dhara 2: एलआईसी ने लॉन्च किया नया प्लान, मिलेगी लाइफटाइम इनकम की गारंटी, यहां देखें सारे डिटेल
शेयर बाजार बंद रहेंगे
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेंगे. दरअसल पहले बांबे स्टॉक एक्सचेंज ने फैसला लिया था फिर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी बंद रहने का निर्णय लिया है. यानी सोमवार कोई करोबार नहीं होगा.
करेंसी बाजार में हाफ-डे
वहीं दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 22 जनवरी को मनी मार्केट आधे दिन बाद बंद हो जाएगा. RBI के बयान के मुताबिक करेंसी मार्केट 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे.
नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यालयों में 2000 का नोट बदलने या जमा करने की सुविधा 22 जनवरी के दिन बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि भारत सरकार द्वारा घोषित आधे दिन अवकाश के कारण 2000 रुपए जमा की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि 23 जनवरी दिन मंगलवार को फिर से शुरू होगी.
बैंक रहेंगे बंद
पब्लिक सेक्टर बैंक (PSU), इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance Companies) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. ऐसे में कोई बैंकिंग से जुड़ा काम है तो उसे पहले ही निपटा लें.
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
वहीं दूसरी ओर देश के आधा दर्जन राज्यों ने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है. इस दिन छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा शामिल है. इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी. इसके अलावा कई राज्यों में मांस-मटन की दुकानें भी बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें– Pan Card में गलत दर्ज हो गया है आपका नाम? घर बैठे ऐसे करवाएं ऑनलाइन करेक्शन
स्कूल भी रहेगा बंद
इसके अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. वहीं कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी आधे दिन के बाद अवकाश रहेगा.