All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

J&K Bank Net Profit: जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 35% उछाल के साथ 421 करोड़ रुपए पर

J&K Bank Net Profit: जेएंडके बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 421 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 311 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें–  SpiceJet भी शुरू करेगी आठ शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स, जानिए रूट और टाइमिंग

जेएंडके बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3,063 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,682 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,881 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,441 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें– महंगी होगी प्रॉपर्टी? पैसा लेकर तैयार बैठे अमीर लोग, इस सर्वे से जानिए अगले 1 से 2 साल में क्या होने वाला है

सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 तक सुधरकर 4.84 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7.25 प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी दिसंबर, 2022 के अंत में 2.08 प्रतिशत की तुलना में घटकर 0.63 प्रतिशत हो गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top