All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Ram Mandir : अयोध्‍या में हर साल आएंगे 5 करोड़ सैलानी! 3 साल में निकल आएगा पूरा खर्चा, कितनी होगी कमाई

Ram Mandir : अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण से यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍टर डोज मिलेगा. यहां अब तक निर्माण में जितने पैसे खर्च हुए हैं, उसकी भरपाई महज 3 से 4 साल में हो जाएगी. अनुमान है कि अयोध्‍या में हर साल करीब 5 करोड़ सैलानी रामलला के दर्शन करने आएंगे.

ये भी पढ़ें–  BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल, बताई ये वजह

नई दिल्‍ली. अयोध्‍या में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) का उद्घाटन होने के साथ ही यूपी की किस्‍मत भी चमकने वाली है. अयोध्‍या अब देश ही नहीं विश्‍व भर में आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) का तो यहां तक कहना है कि अब अयोध्‍या में हर साल करीब 5 करोड़ सैलानी रामलला के दर्शन करने आएंगे.

जेफरीज ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण पूरा होने से भारत खासकर यूपी पर आर्थिक रूप से बड़ा प्रभाव दिखेगा. अयोध्‍या अब देश का नया टूरिस्‍ट स्‍पॉट बन गया है. यहां देसी और विदेशी दोनों ही तरह के पर्यटकों का तांता लगा रहेगा. इसका सीधा लाभ यूपी सरकार को भी मिलेगा और राजस्‍व बढ़ेगा. यूपी सरकार के खजाने में करीब 25 हजार करोड़ रुपये का टैक्‍स आएगा.

अब तक 83 हजार करोड़ खर्च
अयोध्‍या में विकास कार्यों पर अब तक करीब 83 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. इन पैसों से नया एयरपोर्ट, रेलवे स्‍टेशन, टाउनशिप बनाने के साथ सड़कों की कनेक्टिविटी बेहतर की गई है. अब यहां नए होटल बनेंगे व अन्‍य आर्थिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा. यह भारत के टूरिज्‍म सेक्‍टर के लिए बूस्‍टर की तरह काम करेगा.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती

कितने में बना है राम मंदिर
जेफरीज ने कहा है कि राम मंदिर के निर्माण में अब तक करीब 22.5 करोड़ डॉलर (1,867.5 करोड़ रुपये) खर्च किए जा चुके हैं. अयोध्‍या अब वैश्विक धार्मिक स्‍थल और आध्‍यात्मिक टूरिस्‍ट हॉटस्‍पॉट बन गया है. इससे कई सेक्‍टर को भी फायदा मिलेगा. होटल, एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी, एफएमसीजी, ट्रैवल और सीमेंट उद्योगों को राम मंदिर से बड़ा आर्थिक लाभ होता दिख रहा है.

अब तक कहां-कितने पैसे खर्च
अयोध्‍या में एयरपोर्ट बनाने में अब तक करीब 1,452.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जो सालाना 10 लाख यात्रियों की क्षमता रखता है. यहां 2025 तक इंटरनेशनल टर्मिनल बनाए जाने की तैयारी है, जिसकी क्षमता सालाना करीब 60 लाख होगी. यहां रेलवे स्‍टेशन की क्षमता भी बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है. अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन पर रोजाना 60 हजार यात्रियों के आने-जाने की क्षमता रखी गई है. इसके अलावा 1,200 एकड़ में ग्रीनफील्‍ड और रोड कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाने पर काम चल रहा है.

36.76 लाख करोड़ का होगा टूरिज्‍म सेक्‍टर
भारत का पर्यटन उद्योग 8 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ बढ़ रहा है. वित्‍तवर्ष 2019 में जहां टूरिज्‍म सेक्‍टर ने 194 अरब डॉलर का योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें– 14 बैंक लॉकर खुलने का समय आया नजदीक, कोयला कारोबारियों की बढ़ी धुकधुकी; IT रेड में मिली अरबों की अघोषित सम्‍पत्ति

वहीं, साल 2030 तक यह बढ़कर 443 अरब डॉलर (करीब 36.76 लाख करोड़ रुपये) पहुंच सकता है. भारत की जीडीपी में टूरिज्‍म सेक्‍टर की हिस्‍सेदारी 6.8 फीसदी है, जो ग्‍लोबल औसत से करीब दोगुना ज्‍यादा है. फोर्ब्‍स ने साल 2022 में भारत को 7वां सबसे खूबसूरत देश बताया था. इसके अलावा भारत में 42 यूनेस्‍को की वर्ल्‍ड हेरीटेज साइट्स हैं, जो दुनिया में 6वां स्‍थान रखता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top