All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Today: सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 1.5% नीचे बंद; निवेशकों के डूबे लगभग 9 लाख करोड़

Stock Market Today: शेयर मार्केट में आज चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1.5 फीसदी नीचे बंद हुए. निवेशकों के एक दिन में ही एक लाख करोड़ स्वाहा हो गए.

ये भी पढ़ेंRam Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से इन शेयर से हुई कमाई, निवेशकों को दे रहे अच्छा रिटर्न

Sensex Today: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच, मंगलवार, 23 जनवरी को घरेलू बाजार के बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स में चौतरफा बिकवाली से भारी नुकसान उठाना पड़ा. यह केवल चौतरफा बिकवाली ही नहीं थी बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में भी थी, जिससे इंडेक्स को भारी नुकसान हुआ.

सेंसेक्स 445 अंक बढ़कर 71,868.20 पर खुला और 616 अंक उछलकर 72,039.20 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. बाद में इंडेक्स ने सारी बढ़त गंवा दी और 1,189 अंक गिरकर 70,234.55 के निचले स्तर पर पहुंच गया. सूचकांक 1,053 अंक या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370.55 पर बंद हुआ.

145 अंक बढ़कर 21,716.70 पर खुलने के बाद, इंट्राडे कारोबार में निफ्टी 178 अंक बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 21,750.25 पर पहुंच गया. हालांकि, सूचकांक ऊंचाई बनाए रखने में विफल रहा और इंट्राडे कारोबार में 379 अंक तक गिरकर दिन के निचले स्तर 21,192.60 पर पहुंच गया. अंत में सूचकांक 333 अंक या 1.54 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 21,238.80 पर बंद हुआ.

HDFC बैंक समेत कई फाइनेंशियल जाइंट्स के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण मंगलवार को इंडियन इक्विटी मार्केट इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और दोनों ही सूचकांकों में लगभग 1.5% की गिरावट दर्ज की गई.

कारोबार के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 72,000 अंक के दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 1,700 अंक गिर गया. निफ्टी 50 भी 21,700 से ऊपर के इंट्राडे हाई पर पहुंचने के बाद 500 अंक से अधिक गिर गया.

ये भी पढ़ें– 19 जनवरी को ओपन होगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, चेक करें GMP

निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 3% से अधिक की गिरावट के कारण व्यापक बाजारों में भारी पिटाई देखी गई.

निफ्टी फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी मीडिया में 13% की गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार कर रहे थे. इसके बाद निफ्टी रियल्टी में 5.1%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.5% की गिरावट आई, जबकि निफ्टी मेटल और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 3.5% की गिरावट आई.

शेयरों के बीच, जापान की सोनी कॉर्प की लोकल यूनिट के साथ जी एंटरटेनमेंट की डील टूटने के बाद शेयरों में 30% की गिरावट आई.

दिग्गज शेयरों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बेंचमार्क सूचकांकों पर टॉप पर रहे.

ये भी पढ़ें– Bharti Hexacom IPO: आने वाला है भारती एयरटेल का दूसरा आईपीओ, फाइल हुआ ड्राफ्ट, सरकार के पास भी बड़े शेयर

बीएसई- लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले कारोबारी सेशन के लगभग 374.4 लाख करोड़ से घटकर लगभग 366 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में 8.4 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top