All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Today: शेयर मार्केट में आज क्यों आई गिरावट, यहां जानें-क्या है गिरावट के पीछे की वजह? | Explained

Stock Market Today: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स अभी तक 2728 अंक टूट चुका है.

ये भी पढ़ें19 जनवरी को ओपन होगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, चेक करें GMP

Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों से इंडियन इक्विटी मार्केट में गुरुवार को लगातार तीसरे सेशन में गिरावट का सिलसिला जारी है. बुधवार को 13 जून 2022 के बाद सबसे अधिक इंट्राडे लॉस दर्ज करने के बाद, निफ्टी 50 इंडेक्स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में कुछ ही मिनटों के भीतर 21,406 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया.

बीएसई सेंसेक्स आज गिरावट के साथ 71,018 अंक पर खुला और शुरुआती सौदों के दौरान 70,939 के निचले स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी बैंक इंडेक्स गिरावट के साथ खुला और 45,430 के निचले स्तर पर पहुंच गया.

लगातार पिछले तीन कारोबारी सत्रों में, निफ्टी 50 इंडेक्स 22,097 के स्तर से गिरकर 21,406 अंक पर आ गया है, इस दौरान 691 अंक का नुकसान हुआ है. पिछले तीन दिनों में, बीएसई सेंसेक्स 73,128 से गिरकर 70,891 के स्तर पर आ गया है. इस दौरान इसमें 2,237 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स में पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 2,728 अंकों की गिरावट आई है.

शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंडियन इक्विटी मार्केट में गिरावट पांच प्रमुख कारणों से हो रही है, जिसमें पहला अमेरिकी फेड का सख्त रवैया, चीनी के निराशाजनक इकोनॉमिक डेटा, अमेरिकी बांड यील्ड में ग्रोथ, मिडिल ईस्ट टेंशन और इंडियन इक्विटी मार्केट में में अधिक खरीदारी की स्थिति. यही 5 कारण ग्लोबल लेवल पर शेयर मार्केट्स को प्रभावित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– एलआईसी के शेयर पहली बार लिस्टिंग प्राइस के पार, ₹1100 पर जाएगा भाव

HDFC बैंक के शेयर में गिरावट जारी

एचडीएफसी बैंक के शेयर में गुरुवार को गिरावट जारी रही. शुरुआती कारोबार में 3% की गिरावट आई. बीएसई पर एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.86% गिरकर 1,480.25 रुपये प्रति शेयर पर आ गए. कल एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.

एचडीएफसी बैंक के शेयर पिछले एक साल में कोई रिटर्न देने में विफल रहे हैं. स्टॉक एक साल में 8% से अधिक और 2024 में अब तक 12% से अधिक गिर चुका है.

आज क्यों गिर रहा है शेयर मार्केट?

इंडियन स्टॉक मार्केट में पिछले तीन कारोबारी सत्रों बाजार क्यों गिर रहा है, इस पर एक्सपर्ट का मानना है कि दलाल स्ट्रीट समेत ग्लोबल मार्केट ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के खिलाफ यूएस फेड के दबाव से जूझ रहा है.

ये भी पढ़ें– आपके पास भी है LIC की पॉलिसी और शेयर? मिलने वाला है मोटा पैसा, कंपनी की झोली में आए 25000 करोड़

जिस पर निवेशकों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. चीन के मिलेजुले डेटा और मिडिल ईस्ट में लेटेस्ट घटनाओं पर सतर्क नजर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top