Swiggy layoff News: फिलहाल स्विगी के कर्मचारियों की संख्या लगभग 6,000 है. कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नौकरी में कटौती अगले कुछ हफ्तों में की जाएगी.
ये भी पढ़ें– HDFC Bank Share: उड़ान भरेंगे शेयर… प्राइवेट बैंक को लेकर RBI की ओर से आई बड़ी खबर!
ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी स्विगी (Swiggy) में छंटनी हो सकती है. खबर है कि कंपनी 400 कर्मचारियों को निकालने वाली है. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि चूंकि कंपनी संरचना को सरल बनाने और परिचालन दक्षता लाने के लिए काम कर रही है. इसलिए लगभग 350 से 400 नौकरियों में कटौती की आशंका है. नौकरियों में यह कटौती टेक्नॉलजी, कॉल सेंटर और कॉरपॉरेट भूमिकाओं में काम कर रहे कर्मचारियों की होगी. आने वाले दिनों में नौकरी में कटौती (Swiggy layoff News) धीरे-धीरे शुरू होने की आशंका है.
Swiggy ने संपर्क करने पर इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब Swiggy अपने IPO की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि Swiggy इस साल के अंत में पब्लिक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने संभवत: इसके लिए निवेश बैंकरों को भी तैयार कर लिया है. मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘Swiggy कार्य प्रक्रियाओं को सरल बनाने और परिचालन दक्षता बढ़ाने पर काम कर रही है.’
पिछले साल बड़े पैमाने पर छंटनी ने तकनीकी क्षेत्र को प्रभावित किया है. यहां तक कि अमेजॉन, Google-अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने भी हजारों नौकरियां खत्म की हैं. जैसे-जैसे AI का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में हो रहा है, तकनीकी कंपनियां अब अपनी नियुक्ति आवश्यकताओं को फिर से प्राथमिकता दे रही हैं.
ये भी पढ़ें– Nova AgriTech IPO : दो दिन में 34 गुना भरा IPO, पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
ट्रैकिंग वेबसाइट Layoffs.fyi के अनुसार, अकेले जनवरी में तकनीकी कंपनियों ने 7,500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.